हरिद्वार
आईपीएल सीजन के शुरू होते ही हरिद्वार में अपनी गहरी जड़े जमा चुके बुकी की भी पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं। रोजाना कई लाख का सट्टा आईपीएल सीजन पर हरिद्वार में लगाया जा रहा है। शहर में बड़े बुकी के तौर पर एक ऐसे शख्श का नाम सामने आर है जिस पर कभी खाने के भी लाले होते थे। सट्टा किंग के तौर पर अपनी पहचान बना चुका ये बुकी लीज पर होटल संचालित करने का काम दिखावे के तौर पर करते हैं। इन दिनों आईपीएल को लेकर हरिद्वार में पूरी गहमागहमी है। शहर में कई बड़े ठिकाने सटोरियों के इस समय बने हुए हैं। विशेषकर कनखल ज्वालापुर क्षेत्र में कई सफेदपोश चेहरे बुकी के तौर पर इस नेटवर्क की कमान संभाले हुए हैं ।कनखल में एक सोसाइटी में रहने वाला ये बुकी हरिद्वार के बड़े बुकी के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं ।उनका रोजाना का धंधा कई लाखों रुपए का है और सीधे दिल्ली से इसके तार जुड़े हुए हैं। कभी इस बुकी पर रोटी के भी लाले होते थे लेकिन सट्टे के धंधे से उन्होंने अकूत संपदा हासिल कर कई व्यवसायिक एवं आवासीय संपत्तियां शहर में खड़ी कर ली हैं । कनखल में रह रहे हैं बड़े बुकी को सोने के जेवरात से लकदक होकर चलते है। इन्हें सट्टे के धंधेबाज गोल्डन बाबा के नाम से भी पुकारते हैं ।देखना दिलचस्प है कि हरिद्वार पुलिस की नींद सक्सेना जी को लेकर आखिर कब टूटती है।