किंग कोबरा King Cobra Snake in Haridwar
रतनमणी डोभाल।
किंग कोबरा सांप और धामिन प्रजाति के दूसरे सांप का आमना-सामना हो गया। किंग कोबरा ने धामिन सांप पर कब्जा पाते हुए उसे निवाला बना लिया। ये पूरा मामला हरिद्वार के भीमगोडा के पास काली मंदिर का है जहां लोगों ने वीडियो बनाया और ये वीडियो वायरल हो गया। हालांकि वन विभाग को लोगों ने सूचना दी लेकिन तब तक किंग कोबरा सांप दूसरे सांप को घसीट कर पहाडियों में ले गया। किंग कोबरा
सांप को देखकर लोग हैरत में पड गए
स्थानीय निवासी अनिल ने बताया कि पहले तो लोग सांप को देखकर हैरत में पड गए। लोगों को लगा कि इतना लंबा सांप कहां से आ गया। लेकिन बाद में पता लगा कि कोबरा सांप ने दूसरे सांप को मुंह में दबाया हुआ था और उसे पहाडियों में ले जा रहा था। वीडियो को देखकर लोगों के रोंगटे खडे हो गए।
आप भी बरतें सावधानी
बरसात के मौसम में सांप और अन्य सर्प जाति से जुडे जीव जंतु बाहर आ जाते हैं। इसलिए झाडियों और जंगल के इलाकों में जाने से बचें। घरों में भी सावधानी बरतें और साफ सफाई रखें। घरों के आंगन में झाडियों को सांप रखें और निरंतर कटान करते रहे। कोई भी खतरा महसूस होने पर सीधे वन विभाग की हेल्प लाइन पर फोन करें या पुलिस केा सूचना दें।

- अश्लील वीडियो: चैंपियन बोले असली है, उमेश कुमार ने कहा फर्जी है, भावना पांडे ने क्या कहा, देखें वीडियो, MLA Umesh Kumar
- BJP MLA Viral Video Uttarakhand भाजपा विधायक ने अधिकारी पर हाथ उठाया, देखें वायरल वीडियो
- Uttarakhand Tunnel Rescue टनल से बाहर आए मजदूर, 17 दिन कैसे चला रेस्क्यू अभियान, देखें वीडियो
- निर्दयी: सौंधी नर्सिंग होम के गेट पर दिया बच्चे को जन्म, नहीं खोला गेट, 108 ने दिया सहारा
- हरिद्वार में हाथी, टस्कर हाथी के सामने आया साइकिल सवार, वीडियो वायरल