रतनमणी डोभाल। Liquor in Ambulance
देहरादून पुलिस ने एंबुलेंस में शराब तस्करी कर रहे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शराब तस्कर महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। रात में चेकिंग के दौरान इन सभी को रंगे हाथों पकडा गया है। रवीना पहले भी शराब तस्करी और नशा तस्करी में गिरफ्तार हो चुकी है। वहीं शराब तस्करी का ये खेल बहुत समय ये चल रहा था। Liquor in Ambulance

इस गलती के कारण हुआ शक Liquor in Ambulance
रानीपोखरी क्षेत्र में एंबुलेंस में शराब तस्कर रवीना खुद मरीज बनकर बैठी थी और गुरुवार देर रात करीब 12 बजे एयरपोर्ट – ऋषिकेश रोड खाली थी, इसके बावजूद एंबुलेंस लगातार सायरन बजाकर निकल रही थी। तस्करों की इस चालाकी पर पुलिस को शक हुआ और एंबुलेंस को रोक लिया गया। चेकिंग करने पर पता लगा कि एंबुलेंस में देशी शराब की तस्करी की जा रही थी।
See video Here
ये हुए गिरफ्तार Liquor in Ambulance
इस पर पुलिस ने अभिषेक पुत्र श्री राजकुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश, उम्र 20 वर्ष ( एंबुलेंस चालक).प्रिंस सन ऑफ श्री शेर सिंह निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश, उम्र 24 वर्ष. सनी पुत्र श्री पप्पू निवासी बापू ग्राम वीरभद्र ऋषिकेश,उम्र 31 वर्ष. और शराब माफिया रवीना भटनागर पत्नी राजू भटनागर,निवासी कुमारवाड़ा आदर्श ग्राम ऋषिकेश उम्र 36 वर्ष. को गिरफ्तार किया है। Liquor in Ambulance

- Actress in Sex racket एक्ट्रेस—मॉडल सेक्स रैकेट में पकडी गई, फाइव स्टार होटल में रेड, कौन है पढें नाम
- Call Girl in Haridwar कॉल गर्ल की आनलाइन होम डिलीवरी, Online Sex Racket
- Call Girl in Rudrapur अफशां,खुशी,रिया से नौकरी के नाम पर जिस्मफरोशी कराई, प्रीति दीदी निकली मास्टरमाइंड
- Human Trafficking : नामी डॉक्टर चला रहा था सेक्स रैकेट, दो बॉलीवुड एक्ट्रेस पकड़ी गई
- Sex Racket in Dehradun Resort रिजार्ट से पंजाब, हरियाणा, हरिद्वार, यूपी की 15 लड़कियां आजाद कराई, इस कारोबारी का है रिजार्ट