SDIMT College in Haridwar

SDIMT College in Haridwar पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण, किया जागरुक


अन्तराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मेंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी हरिद्वार में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पुरे विश्व में 5 जून को मनाया जाता है। वर्ष 1972 में पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने की थी।

SDIMT College in Haridwar
SDIMT College in Haridwar


इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो0 ए0के0 गौतम, अनुराग गुप्ता, मितांशी विश्नोई, वर्षा रानी, देवेन्द्र सिंह रावत, धरणी धर वाग्ले, पंकज चौधरी, अंजुम, दीप्ति चौहान, आशीष कुमार, ज्योति राजपूत, अभिलाषा चौहान, श्री धीमान, नीतेश, श्वेता, धीरज, अमरेश, मेहनी देवी, आदि उपस्थित रहे।

SDIMT  College in Haridwar
SDIMT College in Haridwar
Share News