सेकंड लास्ट राउंड में क़ाज़ी महज 93 वोट से आगे, आखिरी राउंड बचा, क़ाज़ी समर्थकों का निकलना शुरू

उपचुनाव: मंगलौर में काजी निजामुद्दीन लगातार आगे, बद्रीनाथ में कांग्रेस आगे, भाजपा ने यहां बनाई बढत
शेयर करें !

मंगलोर में मुकाबला आखिरी राउंड में पहुँच गया है। नोवे राउंड में भाजपा के करतार सिंह भड़ाना ने सबको चकित करते हुए कांग्रेस के करीब आ गए है। लीड महज 93 वोट की है। अब फैसला आखिरी राउंड में होगा।

मंगलौर नौवा राउंड के बाद-

काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -30173

मोंटी बीएसपी को कुल वोट -18664

करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -30080

कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 93 वोट से आगे