Haridwar Police

सब्जी के पैसे मांगने पर सब्जी वाले की पीट—पीट कर हत्या, हरिद्वार का मामला

विकास कुमार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक सब्जी वाले की महज चंद रुपए के लिए पीट—पीट कर हत्या कर दी गई। मामला कडच्छ का बताया जा रहा है जहां सब्जी के पैसे मांगने पर एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर सब्जी विक्रेता को बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार करीब दो बजे की है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि कुसुम पत्नी यशपाल निवासी कडच्छ ज्वालापुर ने बताया कि उसके पति यशपाल की सब्जी की ठेली कडच्छ में है। यशपाल का बेटा अभिषेक ठेली पर बैठा था जब स्थानीय निवासी संत कुमार पुत्र दयानंद सब्जी लेने आया लेकिन उसने सब्जी के पैसे नहीं दिए। पैसे मांगने पर संत कुमार ने अभिषेक को पीट दिया।
अभिषेक ने ये बात अपने पिता यशपाल को बताई तो यशपाल अपने बेटे के साथ संत कुमार की शिकायत पुलिस से करने के लिए जाने लगा। इसी बीच रास्ते में खंडे संत कुमार ने अपने साथी के साथ मिलकर यशपाल को बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।

WhatsApp Image 2021 01 21 at 20.44.06
adv.
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *