DM Dehradun IAS Savin Bansal देहरादून में शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसते हुए जिला प्रशासन ने चार बुक डिपो सील कर दिए हैं। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद भी ये किताबें बेच रहे थे। वहीं दूसरी ओर मनमानी फीस वसूलने पर भी एक्शन लिया गया है। कई स्कूल प्रबंधनों पर कार्रवाई की गई है।
इन बुक डिपो पर हुआ एक्शन
देहरादून क्षेत्रान्तर्गत नेशनल बुक हाउस, एशियन बुक डिपो, ब्रदर्स पुस्तक भण्डार तथा युनिवर्सल बुक डिपो में प्रशासन व राज्य कर विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न कक्षाओं की पाठय पुस्तकों में ISNB नम्बर व बार कोड न होने तथा अन्य अनियमितताओं मिलने के सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर 04 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कराये गये थे। अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त भी उक्त प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा लगातार किताबों की बिक्री की जा रही थी, जिसके सम्बन्ध में एसएसपी देहरादून को प्राप्त सूचना पर अपराध की पुनरावृत्ति होने व रोकने हेतु प्रशासनिक टीम गठित करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट पर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा उक्त चारों प्रतिष्ठानों को सीज करने के आदेश निर्गत किये गये।
मनमानी फीस पर हुआ एक्शन
वहीं डीएम सविन बंसल ने उन शिकायतों के बाद ऐसे स्कूलों पर भी एक्शन लिया जो मनमाने तरीके से फीस वसूल रहे हैं। इनमें स्कूल प्रबंधन को नियमानुसार ही फीस बढोतरी के लिए कहा गया है। अन्यथा इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। ऐसे देहरादून के कई नामी स्कूल हैं जो मनमाने तरीके से फीस में बढोतरी कर रहे थे।
DM Dehradun IAS Savin Bansal
