Property in Haridwar हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जियापोता की तो अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चला दिया है। दोनों अवैध तरीके से विकसित की जा रही थी। वहीं अवैध कॉलोनियों में कई नामचीन प्रोपर्टी कारेाबारियों का पैसा लगा था, कई लोगों ने यहां निवेश भी किया था। जिनके करोड़ों रुपए अब यहां फंस गए हैं।
कहां—कहां हुआ एक्शन
बुधवार को ग्राम जियापोता कटारपुर मार्ग हरिद्वार में भगवती विहार के पीछे स्थित लगभग 10 बीघा भूमि क्षेत्रफल पर श्री प्रतीक अग्रवाल द्वारा कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस कॉलोनी को लेकर नोटिस जारी किया गया था, क्योंकि कोई ले आउट पास नहीं कराया गया था। इसके बाद यहां बुल्डोजर चला दिया गया।
Property in Haridwar

वहीं दूसरी ओर जियापोता कटारपुर मार्ग पर सौरभ चौहान द्वारा लगभग करीब दस बीघा में अवैध तरीके से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इनको भी नोटिस जारी किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर निर्माण सील कर दिया गया। प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोगों से अपील है कि अवैध कॉलोनियों में निवेश ना करें और सिर्फ एचआरडीए से जिन कॉलोनियों ने लेआउट पास कराया है उन्हीं कॉलोनियों में प्लॉट खरीदें।
- Property in Haridwar हरिद्वार की दो अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, लोगों के करोड़ों फंसे, हड़कंप
- Haridwar Corridor हरिद्वार बस अड्डा शिफ्ट होने से पहले श्यामपुर में जमीन खरीदने के लिए मारामारी, इस इलाके में अभी भी सस्ती प्रोपर्टी, कई नेताओं ने लगाया पैसा
- Haridwar Corridor: बस अड्डा शिफ्ट होने से व्यापारियों में हड़कंप, एक नेता ने हाल ही में बनाया था होटल, प्रोपर्टी के गिरे दाम
- HRDA News भाजपा नेता की कॉलोनी पर बुल्डोजर चलने के बाद चार अवैध निर्माणों को भी कर दिया सील, हड़कंप
- HRDA News विधायक के करीबी भाजपा नेता की अवैध कॉलोनी पर बुल्डोजर चलने से हड़कंप