man genitals cut died in haridwar police probe on

युवक के गुप्तांग काटे, अवैध संबंध या फिर कुछ और मामला, क्या कहती है पुलिस

विकास कुमार।
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के राजा बिस्कुट कंपनी के पास एक युवक का शव बरामद हुआ जिसके गुप्तांग काटे हुए थे। इस मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरु कर दी है लेकिन अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक की मौत अवैध संबंधों के चलते की गई या फिर उसके साथ कोई हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम करा रही है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

———————————
अभी तक क्या पता लगा
सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि युवक की उम्र करीब 25 साल है। युवक के शरीर पर और कहीं चोट के निशान नहीं है। इसलिए ये भी संभावना जताई जा रही है कि युवक के गुप्तांग वाला हिस्सा किसी जानवर जैसे कुच्चे आदि ने चबाया हो। फिलहाल, सभी एंगल से जांच की जा रही है। ​युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share News
error: Content is protected !!