haridwar police

यूपी पुलिस के दारोगा ने हरिद्वार में मंदिर के बाहर रात गुजारी, परिजनों से नाराज होकर आए थे


विकास कुमार।
उत्तर प्रदेश पुलिस की हनक के साथ कभी थाने में धमक दिखाने वाले दारोगा को रिटायरमेंट के बाद हरिद्वार में मंदिर के बाहर खुले आसमान के नीचे राज गुजारनी पडी। असल में यूपी के संभल के रहने वाले दारोगा परिजनों से नाराज होकर हरिद्वार चले आए थे। मंदिर के बाहर रात में सो रहे दारोगा पर कनखल पुलिस की नजर पडी तो वो उन्हें थाने ले आई, जिस पर दारोगा फफक पडे और पूरी आपबीती सुनाई। retired police officer of uttar pradesh spend night outside temple in haridwar
कनखल थानेदार मुकेश चौहान ने बताया कि रविवार की देर रात चेतक पुलिसकर्मियों ने गश्त के दौरान दक्ष मंदिर के पास बेंच पर सो रहे एक व्यक्ति से बातचीत की तब पता चला कि वह यूपी पुलिस से रिटायर दारोगा है।
बताया कि परिजन से नाराज होने पर यहां चले आए थे। दारोगा अजयवीर सिंह निवासी आवास विकास कालोनी चंदौसी संभला यूपी के रहने वाले हैं। परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और नाराज होकर वो हरिद्वार चले आए। 21 मई के बाद से वो हरिद्वार में आए गए। बाद में पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर दारोगा को उनके परिजनों के साथ भेज दिया।

Share News