Uttarakhand Car Accident सोमवार को ऋषिकेष से उपर चम्बा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर चम्बा की ओर से जा रही एक कार बागबाटा के पास 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें तीन लोग सवार थे। हादसे में तीनों की मौत हो गई। मृतकों में दो शिक्षक भी हैं जबकि एक मृतक शिक्षक की पत्नी है। मृतक पति पत्नी हरिद्वार के रहने वाले हैं जबकि एक शिक्षक ऋषिकेश के गुमानीवाला के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब साढ़े 4 बजे आल्टो कार संख्या यूके 07-एफजी-2356 अनियंत्रित होकर बागबाटा के पास 500 मीटर नीचे खाई में गिरी है। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ कोटी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँच गया है। 108 एम्बुलेंस सेवा को भी बुलाया गया
Uttarakhand Car Accident

ये हैं मृतकों में शामिल
मृतक शिक्षक विजय प्रकाश जगूड़ी राजकीय इंटर कालेज सेमण्डीधार में एलटी का शिक्षक है, जो ऋषिकेश गुमानीवाला के रहने वाले हैं, जबकि दूसरे मृतक सोनू कर्णवाल पुत्र हरिराम निवासी मदनपुर, हसनपुर, हरिद्वार भी शिक्षक है। कार में उनकी पत्नी शोभा भी सवार थी, जिसकी भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीनों अवकाश के बाद स्कूल ज्वाइन करने जा रहे थे।
चम्बा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर चम्बा की ओर से जा रही एक कार बागबाटा के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना। दो शिक्षक सहित तीन की मौत@BJP4UK @IYCUttarakhand @harishrawatcmuk #Uttarakhand #Accident pic.twitter.com/EKqxEmXAJ0
— news129 (@news_129) March 31, 2025