Haridwar Corridor: बस अड्डा शिफ्ट होने से व्यापारियों में हड़कंप, एक नेता ने हाल ही में बनाया था होटल, प्रोपर्टी के गिरे दाम

Haridwar Corridor: बस अड्डा शिफ्ट होने से व्यापारियों में हड़कंप, एक नेता ने हाल ही में बनाया था होटल, प्रोपर्टी के गिरे दाम

शेयर करें !

Haridwar Corridor के प्रस्तावित प्लान में हरिद्वार बस अड्डा शिफ्ट चंडी घाट पर शिफ्ट होने की खबर सामने आने के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं हरिद्वार बस अड्डे के आस—पास व्यापारियों को इसका सबसे ज्यादा नुकसान होने की उम्मीद है। हाल ही में कांग्रेस के एक बड़े नेता ने यहां करोड़ों रुपए का निवेश कर होटल तैयार किया था, अब बस अड्डा हरिद्वार से बाहर शिफ्ट होने पर नेताजी पर भी असर पड़ेगा। वहीं हरिद्वार में प्रोपर्टी की कीमतों में गिरावट दर्ज होने की प्रबल संभावना है। वहीं चंडी घाट बस अड्डा जाता है तो लालढांग, श्यामपुर क्षेत्र में प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त इजाफा होगा।

क्या है पूरा प्लान
प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने हरिद्वार कॉरीडोर को लेकर गुरुवार को गंगा सभा व व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि बस अड्डा शिफ्ट किया जाएगा। इसे चंडी घाट मैदान पर ले जाने का प्रस्ताव है। यहां आईएसबीटी और लॉजिस्टिक यार्ड बनाया जाएगा। इससे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
व्यापारी पहले ही बस अड्डे का शहर से बाहर जाने का विरोध कर रहे थे। अब बस अड्डा शहर से बाहर जा रहा है, ऐसे में व्यापारियों में खलबली मची है। व्यापारी नेताओं ने इसका विरोध किया है और दावा किया है कि ये किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Haridwar Corridor

Haridwar Corridor: बस अड्डा शिफ्ट होने से व्यापारियों में हड़कंप, एक नेता ने हाल ही में बनाया था होटल, प्रोपर्टी के गिरे दाम
Haridwar Corridor: बस अड्डा शिफ्ट होने से व्यापारियों में हड़कंप, एक नेता ने हाल ही में बनाया था होटल, प्रोपर्टी के गिरे दाम

अतिक्रमण हटेगा, जाह्नवी बाजार भी हटेगा
आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि हरिद्वार कॉरीडोर में किसी को उजाडा नहीं जाएगा। सिर्फ जाहन्हवी मार्केट जो नगर पालिका की संपत्ति है उसे हटाया जाना है। यहां दुकानदार किराएदार हैं। लेकिन हम इनहें अपने स्वामित्व वाली दुकानें शॉपिंग काम्पलेक्स में देंगे जो वर्तमान बस अड्डे के शिफ्ट होने के बाद बनाया जाएगा। इसके अलावा जो अतिक्रमण है सिर्फ उसे ही हटाया जाएगा।

नया द्वीप बनेगा Haridwar Corridor
वहीं दूसरी ओर हरकी पैडी के सवरूप के साथ कोई छेडछाड नहीं की जाएगी। मालवीय द्वीप की तरह ही गंगा में एक नया द्वीप बनाया जाएगा। इससे यात्रियों के बैठने की संख्या बढेगी और भीड प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *