रतनमणी डोभाल। UPCL Electricity Bill
महंगाई के मार के बीच उत्तराखण्ड में बिजली की दरों में बढोतरी की गई है। इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पडेगा। हालांकि फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं मछली पालकों को छूट दी गई है। अब उन्हें व्यवसायिक के बजाए कृषि उपभोक्ता के तौर पर बिजली की दरों पर बिजली मुहैया कराई जाएगी। लेकिन घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं के जेब अब और ज्यादा ढीली होगी। नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। UPCL Electricity Bill
कितना प्रतिशत बढी बिजली की दर UPCL Electricity Bill
विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 9.64% की बढ़ोतरी की है। गुरुवार को नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने टैरिफ जारी किया। बिजली की नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। बता दें कि इस साल नए वित्तीय वर्ष के लिए यूपीसीएल ने 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने करीब दो और पिटकुल ने नौ प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। इस पर जनसुनवाई के बाद आयोग ने करीब 12 प्रतिशत बढ़ोतरी का निर्णय लिया था। लेकिन आयोग ने बिजली दरों में 9.64% की ही बढ़ोतरी की है।
बिजली दरों में 9.64 प्रतिशत की बढोतरी की गई है। प्रदेश के चार लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। करीब 7000 मत्स्य पालक अब कॉमर्शियल के बजाय कृषि उपभोक्ता के तौर पर बिजली का लाभ ले सकेंगे। 10 दिन में बिल का डिजिटल भुगतान करने पर उपभोक्ता को 1.50% और अन्य माध्यम से 1 प्रतिशत की छूट मिलेगी। किसान अगर ट्यूबवेल का बिल एक माह में जमा कराएगा तो उसे 5% की छूट दी जाएगी। UPCL Electricity Bill
किस श्रेणी में कितनी महंगी होगी बिजली
घरेलू – 6.98%
अघरेलु – 11.41%
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी – 14.16%
प्राइवेट ट्यूबवेल – 7.61%
एलटी इंडस्ट्री – 11.21%
एचटी इंडस्ट्री – 11.05%
मिक्स लोड – 15.54%
रेलवे – 22.12%
ईवी चार्जिंग स्टेशन – 13.64%
- Property in Haridwar बाहरी लोग खरीद पाएंगे प्रोपर्टी, लगी रोक फिलहाल टली, अब ये हो रही तैयारी
- Property in Haridwar बाहरी लोगों का जमीन खरीदना हुआ मुश्किल, करना होगा ये काम, प्रोपर्टी होगी सस्ती
- जमीन खरीदने से पहले क्या सावधानी बरतें, क्या कागज चैक करें वरना गवां दोगे पैसा, ,देखें वीडियो
- BHEL Stadium Haridwar में बाहरी लोगों की नो एंट्री, पार्कों में भी रोक, भेल का तुगलकी फरमान
- Pod Car in Haridwar क्या बदल जाएगा पॉड कार का रुट, नया टेंडर जारी, पढें क्या है अपडेट
