हरिद्वार कॉरीडोर प्रोजेक्ट के तहत ऋषिकेश लक्ष्मणझूला की तर्ज पर हरिद्वार में भी सस्पेंशन ब्रिज बनाया जाएगा। इसके लिए हरिद्वार कॉरीडोर प्रोजेक्ट में विशेष व्यवस्था की गई है। प्रोजेक्ट के अनुसार रिवर फ्रंट भी बनाया जाना है जो गंगा नदी के हरिद्वार वाले किनारे पर शांतिकुंज से होता हुआ सीधे कनखल सतीघाट तक जाएगा। वहीं दूसरी ओर अपर रोड का भी विकास किया जाना है।
कहां से कह तक जाएगा सस्पेंशन ब्रिज
हरिद्वार कॉरीडोर प्रोजेक्ट के अनुसार सस्पेंशन ब्रिज नीलधारा में चंडी घाट की ओर से शुरु होगा जहां वर्तमान में नमामि गंगे घाट है और गंगा नदी के उपर से होता हुआ सीधे आस्था पथ घाट तक आएगा। आस्था पथ घाट रोडी बेलवाला चौकी के पीछे हैं।
वहीं आस्था पथ घाट से होता हुए गंगा नदी के उपर से होता हुए सीधे हरकी पैडी के पास विष्णु घाट तक आएगा। लक्ष्मणझूला की तर्ज पर बनने वाले इस ब्रिज के बनने से हरिद्वार में पर्यटकों की संख्या बढेगी और यहां के स्थानीय कारोबारियों को इसका फायदा होगा।
मुख्य बाजारों का होगा कायाकल्प
हरिद्वार कॉरीडोर प्रोजेक्ट में हरिद्वार के मुख्य बाजारों का भी कायाकल्प होना है। खडखडी से लेकर हरकी पैडी क्षेत्र, मोती बाजार और अपर रोड बाजार का कायाकल्प किया जाना है। हरिद्वार कॉरीडोर प्रोजेक्ट में इन बाजारों का चौडीकरण के अलावा फुटपाथ, प्रवेश द्वार और अच्छी लाइटिंग बनाई जानी है।