ब्यूरो। BJP MLA porn film
त्रिपुरा भाजपा विधायक जादब लाल नाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जादब विधानसभा के भीतर मोबाइल पर गंदी फिल्म पोर्न फिल्म देखते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो किसी ने पीछे से बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद जादब लाल नाथ ने इसे साजिशन हरकत बताते हुए कार्रवाई की बात कही है। उधर, भाजपा ने विधायक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण की बात कही है। BJP MLA porn film
See Video Here
कौन है जाधव BJP MLA porn film
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो 30 मार्च का है। जाधव त्रिपुरा की बागबासा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह 2018 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। 2018 में भी जो चुनाव लडे थे लेकिन सीपीएम उम्मीदवार से हार गए थे। 2023 के चुनाव में भाजपा ने फिर जादब को दोबारा मैदान में उतारा और उन्होंने इस बार जीत दर्ज की।
त्रिपुरा के भाजपा विधायक जादब लाल नाथ विधानसभा के भीतर मोबाइल पर पोर्न देखते रंगेे हाथों पकडे गए Video Viral #Tripura pic.twitter.com/RtlQIej31o
— news129 (@news_129) March 31, 2023
कर्नाटक विधानसभा में पोर्न देखने का आ चुका है मामला BJP MLA porn film
इसी तरह का मामला 2012 में कर्नाटक में भी देखने को मिला था। जिसमें दो मंत्री सहकारिता मंत्री लक्ष्मण सावदी और महिला और बाल कल्याण मंत्री सीसी पाटील पोर्न देखते पकड़े गए थे। जब वह पोर्न देख रहे थे, उस दौरान विधानसभा सत्र चल रहा था। मंत्रियों की ये हरकत विधानसभा की कार्यवाही को कवर कर रहे एक स्थानीय चैनल ने पकड़ी थी। बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

- Sex Racket in Spa Centers 69 लडकियां, 31 लडके पकडे, डिमांड पर बुलाते थे विदेशी लड़कियां, देखें वीडियो
- Sex Racket in Haridwar नबालिग छात्रा को आज़ाद कराया, दिल्ली की लड़कियां लाकर दीपक कराता था धन्दा
- Actress in Sex racket एक्ट्रेस—मॉडल सेक्स रैकेट में पकडी गई, फाइव स्टार होटल में रेड, कौन है पढें नाम
- Sex Racket in Uttarakhand 15 साल की किशोरी को जिस्मरोशी में धकेला, शौहर—बेगम गिरफ्तार, दर्दनाक है कहानी
- Sex Racket in Haridwar पंजाब—दिल्ली की लड़कियों से हरिद्वार में जिस्मफरोशी, होटल मैनेजर दबोचे, सपना की तलाश