Property in Haridwar sale of property become profitable in these areas

हरिद्वार में यहां लोगों की निकली लॉटरी, जमीन के रेट चंद दिनों में 1500 से सीधे 3500 पहुंचे


चंद्रशेखर जोशी/विकास कुमार।
हरिद्वार में​ पिछले छह महीनें में जमीनों की कीमतों ने अप्रत्याशित तरीके से छलांग लगाई है। खासतौर पर कनखल जगजीतपुर में बने रहे मेडिकल कॉलेज और रिंग रोड के आसपास की जमीनों में बहुत तेजी देखी गई है। जिन्होंने यहां छह महीने पहले जमीन खरीदी थी अब वो लोग मालामाल हो गए हैं। वहीं जगजीतपुर से लेकर मिस्सरपुर तक जमीनों का यही हाल है, सब जगह जमीनों की कीमतों में तेजी है बावजूद इसके लोग यहां इनवेस्ट कर रहे हैं। Property in Haridwar sale of property become profitable in these areas

——————————————
हमें अंदाजा नहीं था यहां इतनी तेजी आ जाएगी
जगजीतपुर रोड पर प्रोपर्टी खरीदने वो जोगिंदर कुमार ने बताया कि उन्होंने यहां छह माह पहले 1500 रुपए स्कावयर फीट पर जमीन खरीदी थी। लेकिन अब इसी जगह 3500 रुपए रेट चल रहा है। मैं यहां एक ओर प्लाट खरीदना चाहता था लेकिन चूक कर गया। अब कहीं भी 3500 रुपए से कम रेट नहीं चल रहा है। आने वाले दिनों में ये और ज्यादा बढ जाएगा।
इसी रोड पर जमीन खरीदने वाले हरप्रीत सिंह ने इन्वेस्ट के लिए जमीन खरीदी थी। हालांकि उन्हें 1400 रुपए में जमीन मिल गई थी। लेकिन आज उनकी लॉटरी निकल गई है। उन्होंने बताया कि इतनी तेजी से किसी ओर जगह इनवेस्ट करके इतना मुनाफा नहीं मिलता। लेकिन यहां तो पैसे सीधे डबल से भी ज्यादा हो गए हैं। हालांकि मैं अपनी अपना प्लाट नहीं बेचुंगा।

———————————
क्या कहते हैं प्रोपर्टी एक्सपर्ट
प्रोपर्टी एक्सपर्ट सुनील अरोडा ने बताया कि जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज का तेजी से वजूद में आना प्रमुख कारण है। दूसरा कारण रिंग रोड है। वहीं कई कॉलोनियां और स्कूल व कॉलेज भी तेजी से बने हैं। इससे लोग यहां जमीन खरीद रहे हैं। स्थानीय लोगों के अलावा पर्वतीय क्षेत्रों से आकर लोग यहां जमीन खरीद रहे हैं। आने वाले दिनों में यहां और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है।

Property in Haridwar sale of property become profitable in these areas
Property in Haridwar sale of property become profitable in these areas

Read This Also : हरिद्वार के इन इलाकों में प्रोपर्टी खरीदना हुआ मुश्किल, इन इलाकों में राहत, जानिये कारण

Read This Also : हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट: इस जगह 1100 हेक्टेयर भूमि चिन्हित, यहां प्रोपर्टी खरीदें, बरसेगा पैसा

Read This Also : हरिद्वार में तीन नए शहर बसेंगे, 2255 हेक्टेयर लैंड होगी एक्वायर, प्रोपर्टी डीलरों के आएंगे अच्छे दिन

Read This Also : दो हजार करोड़ के दो प्रोजेक्टों से हरिद्वार की प्रोपर्टी बाजार में उछाल, आसमान छू रही कीमतें, करें इन्वेस्ट

Read This Also : हरिद्वार के नामी प्रोपर्टी डीलर पर मुकदमा, कॉलोनी भी हुई सीज, इन कॉलोनियों पर भी गिरी गाज

Read This also : हरिद्वार में यहां जमीन खरीदी है तो आप फंस गए, एचआरडीए ने अवैध बताकर किया सील

Share News