रतनमणी डोभाल। Sahara Land
हरिद्वार—दिल्ली हाईवे पर बहादरबाद में अरबों रुपए की सहारा इंडिया लिमिटेड Sahara India Limited की जमीन की खरीद—फरीख्त पर रोक लगाने का जिस दिन आदेश आया उसी दिन आनन—फानन में इस जमीन का बड़ा हिस्सा रजिस्ट्री कर बेच दिया गया। दो मार्च को जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय का शाम को आदेश आया और दो मार्च के दिन ही रजिस्ट्रार कार्यालय में एक नहीं बल्कि करीब 25 रजिस्ट्रियां कर दी गई। Sahara Land
बडा सवाल ये है कि क्या प्रोपर्टी डीलरों को पहले से ही पता था कि सहारा इंडिया की जमीन के क्रय—विक्रय पर रोक लगने वाली है और इसलिए आनन—फानन में जमीनों की रजिस्ट्रियां कर डाली। यही नहीं सहारा इंडिया की जमीन पर रोक के बाद धड़ल्ले से काम चल रहा है। Sahara Land
——————————————————
किस—किस के नाम हुई रजिस्ट्रयां Sahara Land
जिलाधिकारी हरिद्वार के दो मार्च के आदेश के अनुसार बहादराबाद हाईवे पर मौजूद सहारा इंडिया और इसकी सहायक कपंनियों चिरायु इस्टेट एण्ड डेवलपमेंट प्रा.लि. सहारा इंडिया प्वाईंट व सायरस इस्टेट एंड रीयलिटी प्रा.लि. सहारा इंडिया प्वाईंट आदि की जमीन के क्रय—विक्रय पर रोक लगी थी।
दो मार्च को मीडिया को शाम को रोक संबंधी आदेश भेजा गया। लेकिन इससे पहले ही रजिस्ट्री कार्यालय में खेल हो चुका था। रजिस्ट्री कार्यालय में दो मार्च को चिरायु स्टेट आदि ने जिनके नाम रजिस्ट्री की उनके नाम निम्न है Sahara Land
1— सुधा गुप्ता पत्नी सतीश चंद्र निवासी शारदा नगर, शिव मंदिर मार्ग, ज्वालापुर हरिद्वार
2—राजीव कुमार ग्रोवर पुत्र सूरज प्रकाश ईदगाह, प्रकाश नगर देहरादून
3—अनिल गोयल पुत्र शिव नारायण गोयल गोयल निवास, निरंजनी अखाडा मायापुर हरिद्वार, सुधा अग्रवाल पत्नी गोरी शंकर अग्रवाल निवासी श्रीकुंज विहार बिलकेश्वर कॉलोनी हरिद्वार
4—दिनेश कुमार पुत्र मेघ सिंह निवासी ग्राम बहादराबाद, हरिद्वार।
5— पुनीत चावला पुत्र राजेश चावला निवासी ईदगाह, प्रकाश नगर देहरादून।
6—राजीव त्यागी पुत्र ओमकार सिंह त्यागी मयूर विहार कॉलोनी, आर्य नगर ज्वालापुर।
7— नितिन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम रोहालकी किशनपुर बहादराबाद।
8—ऋषभ गजराज पुत्र राम कुमार सिंह निवासी अंबेडकर नगर ज्वालापुर हरिद्वार।
9—ब्रहवती देवी पत्नी अशोक कुमार बहादराबाद, हरिद्वार।
10— विमला त्यागी पत्नी सुभाष त्यागी निवासी सेक्टर चार जैन मंदिर के पास, भेल हरिद्वार।
11—आदेश त्यागी पत्नी दवेंद्र सिंह त्यागी निवासी त्यगाी पब्लिक स्कूल गरदाना राजस्थान।
12—राजीव सिंह पुत्र इंद्रराज सिंह, ग्राम बहादराबाद हरिद्वार।
13— ऋतु सिंह पुत्री रमेश सिंह निवासी योगी विहार ज्वालापुर हरिद्वार।
14—धीनेंद्र प्रताप सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी शारदा नगर ज्वालापुर हरिद्वार।
15—बृजेश कुमारी पत्नी निरंकार सिंह निवासी नजीबाबाद, बिजनौर उत्तर प्रदेश।
16—देवकी पत्नी अजय कुमार निवासी गांव बिजौरी, नजीबाबाद, बिजनौर उत्तर प्रदेश।
17— सुशील कुमार सैनी पुत्र हरि सिंह निवासी शारदा नगर ज्वालापुर हरिद्वार।
18—मधु त्यागी पत्नी श्रवण कुमार निवासी राजकीय चिकित्सालय परिसर बाडमेर राजस्थान।
19—नितिन चौहान पुत्र बालेश कुमार चौहान निवासी सेक्टर वन भेल हरिद्वार।
20—कल्पना पत्नी अभिमन्यु सिंह निवासी जमालपुर खुर्द, ज्वालापुर हरिद्वार।
21—शैली पत्नी सचिन त्यागी निवासी मयूर विहार ज्वालापुर हरिद्वार।
22—अंजु त्यागी पत्नी राज कुमार त्यागी निवासी भोपा रोड मुज्जफरनगर।

———————————————
सिस्टम में कौन है प्रोपटी डीलरों का मुखबिर Sahara Land
सबसे बडा सवाल ये है कि आखिर सिस्टम में प्रोपर्टी डीलरों का मुखबिर कौन है और किसने प्रोपर्टी डीलरों को पहले भी बता दिया था कि रोक का आदेश आना वाला है और क्या ये महज एक संयोग है। फिलहाल जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि आदेश शाम को छह बजे के बाद जारी हुआ और इससे पहले क्या हुआ है, मेरी जानकारी में नहीं है।
मेरे पास जैसे ही रिपोर्ट आई मैंने 15 मिनट के भीतर रोक का आदेश जारी कर दिया था। लेकिन सवाल अभी भी बना हुआ है कि आखिर नेताजी गुट के प्रोपर्टी डीलरों को कहां से भनक लगी कि जिलाधिकारी हरिद्वार के रोक का आदेश जारी होने वाला है। सवाल ये भी है कि अब इन रजिस्ट्रियों का क्या होगा, क्या इनके खिलाफ कार्रवाई होगी। क्योंकि बहादराबाद में जमीन पर काम जारी है।Sahara Land

- Uttarakhand Unity Mall उत्तराखण्ड एकता मॉल हरिद्वार में नगर निगम की जमीन पर बनेगा एकता मॉल
- Pod Car in Haridwar पॉड कार का रुट बदला, व्यापारियों ने अब इस बात का किया विरोध
- Housing Project in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर
- Property in Haridwar हरिद्वार में एकता मॉल, ज्वालापुर में 164 करोड़ में बनेगा, ये होंगी सुविधाएं
- Property in Haridwar सात अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, लोगों के करोड़ों फंसे