ममता शर्मसार: हरिद्वार में एक दिन के नवजात शिशु को लावारिस फेंका, मौत

adv.

विकास कुमार।
हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना पेश आई है। ज्वालापुर के सुभाष नगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दिन के नवजात शिशु का शव खाली प्लाट में मिला है। बच्चे के साथ उसका प्लेसेंटा भी है और अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चे को यहां जानबूझकर फेंका गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया जहां बच्चे की मौत हो गई। पुलिस बच्चे के परिजनों की पहचान कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।
ज्वालापुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि हरिद्वार में एक दिन के नवजात शिशु लावारिस अवस्था में पडे होने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी। बच्चे की मौत हो चुकी थी और बच्चे को अस्पताल भेजा गया। वहीं बच्चे के पोस्टमार्टम की कार्रवई की जा रही है। ताकि मौके के कारणों का पता लगाया जा सके। वहीं बच्चे के माता—पिता व अन्य परिजनों की तलाश की जा रही है। इसके बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

:::::::::::::
कुछ दिन पहले भेल में मिली थी लावारिस बच्ची
फरवरी में भेल के पास जंगल से एक लावारिस ​बच्ची मिली थी। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। उसके माता—पिता का कुछ पता नहीं चल पाया था। अस्पताल में इलाज के बाद उसे श्यामपुर में एनजीओ के सुपुर्द कर दिया गया था। वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन अभी तक बच्ची के परिजनों का पता नहीं चल पाया है।

नोट: महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए व्हट्सएप करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!