MLA Umesh Kumar Viral video MLA Umesh Kumar Bike Rally MLA Umesh Kumar रोड शो के बाद बाइक रैली भी फीकी, उमेश से क्यों नहीं जुड़ पा रहे हरिद्वारवासी, क्या कहते हैं पत्रकार, देखें वीडियो

MLA Umesh Kumar रोड शो के बाद बाइक रैली भी फीकी, उमेश से क्यों नहीं जुड़ पा रहे हरिद्वारवासी, क्या कहते हैं पत्रकार, देखें वीडियो


MLA Umesh Kumar Viral video MLA Umesh Kumar Bike Rally MLA Umesh Kumar रोड शो के बाद बाइक रैली भी फीकी, उमेश से क्यों नहीं जुड़ पा रहे हरिद्वारवासी, क्या कहते हैं पत्रकार, देखें वीडियो

MLA Umesh Kumar खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने रविवार को भव्य बाइक रैली का आयोजन करने का प्रचार किया था लेकिन उनकी ये रैली बहुत ही फीकी रही। उमेश के चंद समर्थक और उनकी कारों का काफिला ही इसमें नजर आया। जिसका असर नकारात्मक रहा। हालांकि इससे पहले भी उमेश कुमार ने व्यापारियों की समस्या के​ लिए रोड शो निकाला था लेकिन उसमें भी हालात यही थे। अब सवाल ये है कि आखिर हरिद्वार के लोग उमेश कुमार से क्यों नहीं जुड़ पा रहे हैं और क्या गलती लगातार उमेश कुमार कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकारों ने इस पर विस्तार से चर्चा की।

हरिद्वार शहर का मिजाज देहात से अलग है
वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी बताते हैं कि उमेश कुमार का हरिद्वार सिटी एरिया या उसके आस—पास के लगे इलाकों में फेल होने का सीधा कारण ये है कि शहर का मिजाज देहात से बिल्कुल अलग है। यहां के लोगों को ना तो उमेश कुमार के हेलीकॉप्टर में दिलचस्पी है और ना ही उनकी बडी गाडियों के काफिले और पेड समर्थकों के नारों को देखने सुनने की दीवानगी है।


हरिद्वार के लोग प्रोपगेंडा प्रचार से भलीभांति परिचित हैं। इसलिए अखबारों में विज्ञापन देने महज से जनता उमेश कुमार से अटैच नहीं होगी। उमेश कुमार लगातार यही गलती कर रहे हैं। जब तक जनता से सीधा संवाद नहीं करेंगे उनके कार्यक्रम हरिद्वार में पूरी तरह विफल होते रहेंगे।

उमेश कुमार जनता को पैसे से तोलना चाहते हैं
वरिष्ठ पत्रकार रतनमणी डोभाल बताते हैं कि उमेश कुमार मुद्दों या विचारधारा की नहीं बल्कि धनबल की राजनीति कर रहे हैं। मुस्लिम और दलित इलाकों में वो अपने पैसों के बल पर माहौल बना जरुर सकते हैं। लेकिन जब तक वो मुद्दों को नहीं पकडेंगे और अपनी विचारधारा साफ नहीं करेंगे उनका ये माहौल किसी काम नहीं आएगा।

खानपुर में जो फार्मूला उन्होंने अपनाया वो लोकसभा में चलेगा, ऐसा मानना बेवकूफी होगी। उमेश कुमार तीसरा विकल्प बन सकते हैं बशर्ते वो अपनी रणनीति में मूलभूत बदलाव करें और पेड प्रचार से ज्यादा जन मुद्दों पर संघर्ष खडा करने पर फोकस रखें।

MLA Umesh Kumar

जनता नेता से जुड़ती है धननेता से नहीं
वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी बताते हैं कि उमेश कुमार खुद को खादर का जननेता बताते हैं, हो सकता है कि वो खादर इलाके के लिए काम कर रहे हों, लेकिन महज एक चुनाव जीतने भर से कोई जननेता नहीं बन जाता। जनता ही किसी नेता को जन नेता बनाती है और जननेता बनने के लिए उम्रें खप जाती हैं।

इसके लिए आपको संघर्ष करना पड़ता है, जनमुद्दों को ईमानदारी से उठाना पडता है। अगर पैसा बहाकर कोई खुद को स्वयंभू जननेता घोषित कर दें तो उससे जनता नहीं जुडेंगी। यही उमेश कुमार के साथ हो रहा है। उमेश कुमार के पास साधन, संसाधन और काबलियत है। लेकिन साधन, संसाधन और काबलियत का कब और कहां उचित प्रयोग करना है ये सिर्फ तजुर्बे से ही आता है। MLA Umesh Kumar

MLA Umesh Kumar Viral video MLA Umesh Kumar Bike Rally MLA Umesh Kumar रोड शो के बाद बाइक रैली भी फीकी, उमेश से क्यों नहीं जुड़ पा रहे हरिद्वारवासी, क्या कहते हैं पत्रकार, देखें वीडियो
MLA Umesh Kumar Viral video MLA Umesh Kumar Bike Rally MLA Umesh Kumar रोड शो के बाद बाइक रैली भी फीकी, उमेश से क्यों नहीं जुड़ पा रहे हरिद्वारवासी, क्या कहते हैं पत्रकार, देखें वीडियो
Share News