MLA Umesh Kumar Viral Video MLA Umesh Kumar BSP MLA Shahzad MLA Umesh Kumar viral video MLA Umesh Kumar Ashleel Video
MLA Umesh Kumar Viral Video उत्तराखण्ड विधानसभा सत्र के दौरान खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और बसपा के लक्सर विधायक मौहम्मद शहजाद में गरमागरम बहस हो गई। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला। वहीं मौहम्मद शहजाद घटना के बाद खासे नाराज नजर आए।
उन्होंने हमसे बात करते हुए कहा कि उमेश कुमार के चाल और चरित्र को सब जान गए हैं। उन्होंने जो किया उसका बदला मेरा समाज उनसे जरुर लेगा। मेरे समाज ने कभी मेरा बदला खाली नहीं छोडा है इसलिए उमेश कुमार को भी पता चला जाएगा कि उन्होंने क्या किया है।
क्या था पूरा मामला
असल में हरिद्वार के किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर विधायक उमेश कुमार सदन की गैलरी में आ गए और विरोध जताने लगे। हालांकि उन्हें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने शांत करने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माने।
इसके बाद सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया तो वो ये कहते हुए चलते बने कि सीएम साहब आप कह रहे हैं तो मैं जा रहा हूं। इस पर मौहम्मद शहजाद ने कुछ टिप्पणी दी तो उमेश कुमार ये कहते हुए भडक गए कि आप कैसे कह सकते हैं कि मामला पहले से सेट था। दोनों में इसके बाद बहस हो गई।
MLA Umesh Kumar Viral Video
लोकसभा चुनाव लडना चाहते हैं उमेश, क्या होगा नुकसान
गौरतलब है कि उमेश कुमार हरिद्वार लोकसभा सीट से तैयारी कर रहे हैं और यहां वो दलित व मुस्लिम वोटरों में सेंधमारी कर रही हैं। मौहम्मद शहजाद की मुस्लिम वोटरों पर अच्छी पकड हैं और वो बसपा की राजनीति लंबे समय से कर रहे हैं।
ऐसे में उमेश का शहजाद से उलझना उन्हें चुनाव में नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि उमेश कुमार का कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद उनकी लोकप्रियता में गिरावट आई है और उनके खानपुर के बाहर उनके अधिकतर कार्यक्रमों में भीड नहीं जुट रही है। हरिद्वार में व्यापारियों की कोरीडोर को लेकर यात्रा में उनके साथ कोई व्यापारी खडा नहीं हुआ।
अश्लील वीडियो वायरल से चर्चा में आए उमेश कुमार
हाल ही में खानपुर से पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने उमेश कुमार का कथित अश्लील वीडियो वायरल किया था। दावा किया गया था कि इसमें दिख रहा शख्स विधायक उमेश कुमार ही है। वहीं एक अन्य महिला नेत्री भावना पांडेय ने भी उमेश कुमार पर गंभीर सवाल खडे किए थे।
वीडियो वायरल होने के बाद उमेश कुमार ने इसे फर्जी बताया था और डीपफेक होने का दावा किया था। लेकिन इस वीडियो के कारण उमेश कुमार की लोकप्रियता में काफी गिरावट देखी गई है। उनको इसकी भरपाई करना मुश्किल हो रहा है। चुनाव के दौरान उमेश कुमार के इस अश्लील वीडियो को भुनाने का काम विरोधी करने की तैयारी में लगे हैं।