रतनमणी डोभाल। Mission 2024
गन्ना किसानों की समस्याओं और भुगतान की मांग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) ने इकबालपुर चीनी मिल पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक अनुपमा रावत, रवि बहादुर, ममता राकेश, विरेंद्र जाती और फुरकान अहमद भी मौजूद रहे। हरीश रावत ने गन्ना किसानों को लेकर सरकार पर सीधा आरोप लगाया और कहा कि सरकार सिर्फ ध्रुवीकरण का प्रयास कर रही है जबकि जनहित के मुद्दों पर सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने जनहित के मुद्दों पर लंबी लडाई का ऐलान भी किया और कहा कि अब आर पार की लडाई होगी। (Anupama Rawat)
विधायकों ने भी बोला हल्ला Mission 2024
वहीं विधायकों ने भी सरकार पर जमकर हल्ला बोला। विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। भेदभाव के साथ सरकार काम कर रही है। सरकार को सबक सिखाने का समय आ गया है। वहीं रवि बहादुर ने भी सरकार और जिला प्रशासन पर जमकर हल्ला बोला। उधर, ममता राकेश, विरेंद्र जाती और फुरकान अहमद ने भी संबोधन किया। धरने में कांग्रेस नेता मुकर्रम अंसारी, राजबीर सिंह, रामयश, फरमान त्यागी आदि उपस्थित रहे। Mission 2024
- Women Trafficking Cases in India असम—मध्य प्रदेश की लड़कियों की देहरादून में खरीद फरोख्त, महिला गैंगस्टर गिरफ्तार
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप
- Riya Barde Porn Video Name बांग्लादेशी पोर्न स्टार गिरफ्तार, इस नाम से करती थी काम, बड़ी एक्ट्रेस के पति के साथ जुड़ी थी
- Call Girls in Hotel महिलाएं चला रही थी सेक्स रैकेट, आठ विदेशी युवतियों को आजाद कराया
- Spa Center in Nainital पति थे बेरोजगार, पत्नियां करने लगी जिस्म का व्यापार, तीन विदेशी युवतियां गिरफ्तार
Average Rating