रतनमणी डोभाल। BJP Leader wife murder
दिवंगत भाजपा नेता की पत्नी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने घर में पुताई करने वाले कारीगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद किए हैं। आरोपी ने बुजुर्ग महिला की हत्या गंगनहर में धक्का देकर की थी, ताकि उसकी चोरी का राज दबा रहे। पुलिस ने शव भी बरामद कर लिया है। BJP Leader wife murder

क्या है मामला BJP Leader wife murder
ज्वालापुर के पीठ बाजार में दिवंगत भाजपा नेता अरविंद मंगल का घर है जहां सालों पहले उन्होंने नसीम निवासी पांव धाई से पुताई कराई थी। दोबारा पुताई कराने के लिए फिर से नसीम को बुलाया गया। लेकिन इस बार उसकी नजर जेवरात व अन्य सामान पर आ गई। उसने कुछ दिन पहले जेवरात चुरा लिए। इसका शक भाजपा नेता की पत्नी सुनीता मंगल को था और उसने उसे जेवरात वापस करने के लिए कहा। BJP Leader wife murder
झाडफूंक से चोरी करने वाले का पता बताने का दिया झांसा
वहीं नसीम ने सुनीता को अपनी बातों में फंसा लिया और कहा कि एक बाबा जो झाड फूंक करता है वो चोरी करने वाले के बारे में बता सकता है। महिला को झांसे में लेकर दो दिन पहले नसीम सुनीता मंगल को पथरी रोह पुल के पास ले गया लेकिन वहां मजार पर लोगों की भीड होने के कारण वो अपने काम को अंदाम नहीं दे पाया।
इसके बाद 8 मई को नसीम सुनीता मंगल को बाल्मिकी चौक के पास बुलाकर ई रिक्शा के जरिए दोबारा पथरी रोह पुल के पास ले गया। जहां सुनसान जगह पूजापाठ का बहाना कर सुनीता देवी के कान के कुंडल और अंगूठी उतरवा ली और गंगनहर में जल चढाने का बहाना बनाकर सुनीता मंगल को नहर के पास ले गया और धक्का दे दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी नसीम के कब्जे से चोरी किया गया सामान व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।

- अश्लील वीडियो: चैंपियन बोले असली है, उमेश कुमार ने कहा फर्जी है, भावना पांडे ने क्या कहा, देखें वीडियो, MLA Umesh Kumar
- BJP MLA Viral Video Uttarakhand भाजपा विधायक ने अधिकारी पर हाथ उठाया, देखें वायरल वीडियो
- Uttarakhand Tunnel Rescue टनल से बाहर आए मजदूर, 17 दिन कैसे चला रेस्क्यू अभियान, देखें वीडियो
- निर्दयी: सौंधी नर्सिंग होम के गेट पर दिया बच्चे को जन्म, नहीं खोला गेट, 108 ने दिया सहारा
- हरिद्वार में हाथी, टस्कर हाथी के सामने आया साइकिल सवार, वीडियो वायरल