रतनमणी डोभाल। BJP Leader wife murder
दिवंगत भाजपा नेता की पत्नी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने घर में पुताई करने वाले कारीगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद किए हैं। आरोपी ने बुजुर्ग महिला की हत्या गंगनहर में धक्का देकर की थी, ताकि उसकी चोरी का राज दबा रहे। पुलिस ने शव भी बरामद कर लिया है। BJP Leader wife murder

क्या है मामला BJP Leader wife murder
ज्वालापुर के पीठ बाजार में दिवंगत भाजपा नेता अरविंद मंगल का घर है जहां सालों पहले उन्होंने नसीम निवासी पांव धाई से पुताई कराई थी। दोबारा पुताई कराने के लिए फिर से नसीम को बुलाया गया। लेकिन इस बार उसकी नजर जेवरात व अन्य सामान पर आ गई। उसने कुछ दिन पहले जेवरात चुरा लिए। इसका शक भाजपा नेता की पत्नी सुनीता मंगल को था और उसने उसे जेवरात वापस करने के लिए कहा। BJP Leader wife murder
झाडफूंक से चोरी करने वाले का पता बताने का दिया झांसा
वहीं नसीम ने सुनीता को अपनी बातों में फंसा लिया और कहा कि एक बाबा जो झाड फूंक करता है वो चोरी करने वाले के बारे में बता सकता है। महिला को झांसे में लेकर दो दिन पहले नसीम सुनीता मंगल को पथरी रोह पुल के पास ले गया लेकिन वहां मजार पर लोगों की भीड होने के कारण वो अपने काम को अंदाम नहीं दे पाया।
इसके बाद 8 मई को नसीम सुनीता मंगल को बाल्मिकी चौक के पास बुलाकर ई रिक्शा के जरिए दोबारा पथरी रोह पुल के पास ले गया। जहां सुनसान जगह पूजापाठ का बहाना कर सुनीता देवी के कान के कुंडल और अंगूठी उतरवा ली और गंगनहर में जल चढाने का बहाना बनाकर सुनीता मंगल को नहर के पास ले गया और धक्का दे दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी नसीम के कब्जे से चोरी किया गया सामान व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।

- Haridwar Viral News त्यागी के गुंडों पर मुकदमा, पिता को पीटा, लड़कियों से अभद्रता, लगे गंभीर आरोप, पढ़े लिखे अमीरों की गलीछाप करतूत देखें वीडियो
- Haridwar Viral News प्रोपर्टी डीलर की सरेआम गुंडई, पंजाबी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष को बेरहमी से पीटा, महिलाओं, बच्चों को भी पीटा, वीडियो वायरल
- Haridwar Viral News नामी प्रॉपर्टी डीलर के इशारे पर पड़ोसियों को पीटा, महिलाओं से भी मारपीट करने का आरोप, देखें वीडियो
- BHEL Jobs 2025 बीएचईएल ने 515 पदों पर निकली भर्ती, 16 जुलाई से आवेदन शुरू, किन पदों पर निकाली भर्ती
- Haridwar Viral News यूपी की विवाहिता ने गंगा में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाया, ये था कारण, देखें वीडियो