BHEL Haridwar News बीएचईएल कर्मचारी चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार, ज्वालापुर के कबाड़ियों के निशाने पर बीएचईएल

BHEL Haridwar News बीएचईएल कर्मचारी चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार, ज्वालापुर के कबाड़ियों के निशाने पर बीएचईएल

शेयर करें !

BHEL Haridwar News महारत्न कंपनी बीएचईएल हरिद्वार का कर्मचारी कॉपर प्लेट चोरी करते हुए गिरफ्तार हो गया। विजिलेंस की सूचना पर सीआईएसएफ ने हीप गेट पर उसे रोक लिया और उसके कब्जे से पांच किलोग्राम की कॉपर प्लेट बरामद कर ली। आरोपी कर्मचारी को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिय गया है।

कौन है बीएचईएल कर्मचारी
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि आर्टीजन के पद पर तैनात बीएचईएल कर्मचारी अजय कुमार पुत्र फूलदास निवसी कडच्छ ज्वालापुर शनिवार को बीएचईएल के हीप मेन गेट से गुजर रहा था। इस दौरान सीआईएसएफ कर्मचारी ने उसकी स्कूटी चैक की तो उसमें कॉपर की प्लेट जिनका वजन पांच किग्रा था बरामद कर लिया।


पूछने पर कर्मचारी यहां वहां की बातें करने लगा। लेकिन विजिलेंस की पुख्ता जानकारी के बाद हुई कार्रवाई में बीएचईएल की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इसी तरह के मामले सामने आ रहे थे, जिसके बाद विजिलेंस सतर्क हुई और कर्मचारी को रंगे हाथों पकड लिया गया।

BHEL Haridwar News

BHEL Haridwar News बीएचईएल कर्मचारी चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार, ज्वालापुर के कबाड़ियों के निशाने पर बीएचईएल
BHEL Haridwar News बीएचईएल कर्मचारी चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार, ज्वालापुर के कबाड़ियों के निशाने पर बीएचईएल

ज्वालापुर के कबाड़ियों के निशाने पर बीएचईएल
पकड़ा गया कर्मचारी ज्वालापुर के कडच्छ का रहने वाला है ज्वालापुर में ही कबाडियों ने बीएचईएल को निशाना बनाया हुआ है। पुलिस जांच कर रही है कि ये सामान किन कबाड़ियों को बेचा जाता था। पहले भी ज्वालापुर के कई कबाडी बीएचईएल में चोरी करते हुए पकडे गए हैं। ज्वालापुर के कई कबाड़ी बीएचईएल से कीमती धातु चोरी कर मोटा पैसा कमा चुके हैं। कई बार इन कबाडियों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन चोरी की आदत नहीं छूट रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *