IMG 20230509 WA0013

कामयाबी:-धनौरी पुलिस ने 120 किलो गोमांश के साथ तीन तस्कर दबोचे..


कामयाबी:-धनौरी पुलिस ने 120 किलो गोमांश के साथ तीन तस्कर दबोचे..

अतीक साबरी:-
धनौरी,
कलियर पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी मोके से फरार हो गया। आरोपी ग्राम मटकपुरा तेलीवाला की नदी के पास गोकशी कर गौ मांस को मोटर साइकिल से कही बेचने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार सोमवार को शाम के समय धनौरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर अपनी टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वस्तु की चेकिं कर रहे थे, पुलिस टीम मटक पूरा तेलीवाला पानी की टंकी के पास पहुंची तो नदी के आने वाले रास्ते की ओर से दो मोटरसाइकिल पर चार लड़के आते दिखाई दिए जिनके दोनों मोटरसाइकिलो पर प्लास्टिक के कट्टे रखे थे जिनको शक होने पर चेकिंग के लिए रोका गया तो तभी एक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा कट्टा पकड़े लड़का उतर कर मोके से भाग निकला, बाकी तीनों को पुलिस टीम ने पकड़ लिया पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम हुसैन(40) पुत्र हाशिम निवासी मटकपूरा तेलीवाला, नसीम पुत्र नूर हसन निवासी शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला थान कलियर,
रहुफ (30) पुत्र यूसुफ निवासी मोहल्ला शाहजान थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर, हाल निवासी तेलीवाला बताया। जिनके पास से दो अलग-अलग कट्टों में 40 और 80 किलो मांस तीसरे कट्टे में 2 गोवंश पैर खुर खाल सहित रखे मिले। पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया कि हमने एक गाय नदी के पास झाड़ियों में काटी थी जिसका मांस लेकर हम बेचने जा रहे थे पर आप ने पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों को इनके बताए अनुसार लगभग 1500 मीटर गए जहां पर इनके द्वारा गाय काटना बताया गया था जहां पर जानवर की अतरिया वह कुछ टुकड़े पड़े मिले तथा एक मुह की और की खाल मिली मौके पर ही मिली हैं
पुलिस द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमन सैनी को मोके पर बुलाकर गया। दोनों कट्टो से 100-100 ग्राम गोमांस दो अलग-अलग डिब्बों में नमूने के लिया गया । कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से
दो मोटरसाइकिल, 120 किलोग्राम गौ मांस, 2 छुरे, दो नायलॉन की रस्सी आदि मौके से बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Share News