रतनमणी डोभाल। Mahila Congress
देहरादून में कांग्रेस सेवादल की बैठक से लौट रहे हरिद्वार के कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस नेत्री के साथ गंदी हरकत करने के का प्रयास किया गया। यही नहीं बीच बचाव में आए कांग्रेसी नेताओं को भी धमकाया गया और उनका गला पकड लिया गया। इस संबंध में कांग्रेसी नेताओं की ओर से देहरादून और हरिद्वार पुलिस को शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Mahila Congress
देहरादून से लौटते हुई वारदात Mahila Congress
कांग्रेस सेवा दल के नेता नितिन कौशिक ने बताया कि देहरादून से बैठक में भाग लेकर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार के आगे हरियाणा के कार सवार युवकों ने कार लगा दी और गाडी से उतरकर बाहर आ गए। उन्होंने कार में बैठी महिला नेत्री लक्ष्मी मिश्रा के साथ अभद्रता शुरु कर दी और उनकी गलत नीयत से चुन्नी खींच। इसके बाद उन्होंने रविंद्र धीमान का गला पकड लिया और दूसरे सदस्यों अश्वनी कौशिक और अमित राजपूत के साथ भी गालीगलौच किया।
आसपास के लोगों के जमा होने पर तीनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इसके बाद किसी तरह कांग्रेसी नेता घर पहुंचे और वहां से देहरादून पुलिस और हरिद्वार पुलिस को सूचना दी गई। नितिन कौशिक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जानी चाहिए।
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- Haridwar Viral News काम की तलाश में हरिद्वार आई थी हंसिका, प्रदीप ने उठाया फायदा, मोबाइल देखा और फिर मार दिया, क्या था मोबाइल में
- Haridwar Viral News सिडकुल में सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका की गला रेतकर की हत्या, इस बात से था नाराज, देखें वीडियो
- Haridwar Viral News शंकर डेयरी में दूध नहीं बिक रही थी शराब, राणा मोबाइल शॉप पर बीयर उपलब्ध, छापे में खुली पोल
- Panchayat झूठे वादे वाले नेता नहीं, जनता ने रिटायर्ड IPS Vimla Gunjyal को चुना प्रधान, रिटायर्ड कर्नल भी निर्वाचित
