बाबा रामदेव की पतंजलि के नाम पर हरिद्वार के कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी

विकास कुमार

बाबा रामदेव की पतंजलि योग पीठ के डिस्ट्रीब्यूशनशिप दिलाने की आड़ में हरिद्वार के एक व्यापारी से ₹500000 की ठगी का मामला सामने आया है.। इस मामले में व्यापारी संजीव कुमार भारद्वाज निवासी कस्तूरी एंक्लेव निकट फुटबॉल ग्राउंड कनखल हरिद्वार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ज्वालापुर पुलिस ने बताया कि संजीव कुमार ने 10 अक्टूबर को फेसबुक पर पतंजलि की डिस्ट्रीब्यूटरशिप का विज्ञापन देखा था जिसके बाद वादी ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया और आवश्यक अभिलेख उपलब्ध करा दिए। इसके बाद आरोपी ने वादी से आरोपी के खातों में ₹525000 धोखे से जमा करवा लिए। पुलिस ने धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाल सीसी नैथानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Share News
error: Content is protected !!