Lakme Fake Product हरिद्वार में बिक रहे थे लेकमे के नकली प्रोडक्ट, म​हिलाओं की सुंदरता से हो रहा खिलवाड़

Lakme Fake Product हरिद्वार में बिक रहे थे लेकमे के नकली प्रोडक्ट, म​हिलाओं की सुंदरता से खिलवाड़


Lakme Fake Product

रतनमणी डोभाल। Lakme Fake Product
महिलाओं के संजने संवरने में प्रयोग होने वाले लेकमे के प्रोडक्ट हरिद्वार में बडे पैमाने पर नकली बेचे जा रहे थे। पुलिस ने लेकमे बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर की शिकायत के आधार पर तीन जगह दबिश देकर नकली प्रोडक्ट सीज किए। कॉपी राइट एक्ट में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। रुडकी, हरिद्वार, ज्वालापुर और लक्सर के बाजारों में बडे पैमाने पर बडी कंपनियों के नाम पर नकली प्रोडक्ट बाजार में बेचे जा रहे हैं।

कहां पकडे गए नकली प्रोडक्ट
रुडकी के गंगनहर पुलिस ने कंपनी के प्रतिनिधि की ओर से शिकायत मिली जिसके बाद पुलिस ने कंपनी की टीम के साथ बीटी गंज में छापेमारी की।

यहां अलीजा फैशन से LAKME PERFECTING LIQUID FOUNDATION आदि के कुल 03 पीस व दुकान नाम नामालूम से LAKME PERFECTING LIQUID FOUNDATION आदि 95 पीस व क्वीन जनरल स्टोर बीटी गंज से LAKME 9 TO 5 SMOOTH MATTE LIPSTIC आदि सामान के 64 पीस बरामद किए गए। इन सभी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि नकली उत्पादों का बाजार बहुत बडा है और हरिद्वार जैसे छोटे शहरों में ये उत्पाद नकली बेचकर दुकानदार मोटा मुनाफा कमा रहे हैं जबकि महिलाओं की सुदंरता से भी खिलवाड किया जा रहा था।

Lakme Fake Product हरिद्वार में बिक रहे थे लेकमे के नकली प्रोडक्ट, म​हिलाओं की सुंदरता से हो रहा खिलवाड़
Lakme Fake Product हरिद्वार में बिक रहे थे लेकमे के नकली प्रोडक्ट, म​हिलाओं की सुंदरता से हो रहा खिलवाड़
Share News