कलियर दरगाह में घुसा पानी
अतीक साबरी।
भारी बारिश से कलियर की मुख्य दरगाह परिसर में पानी घुस गया। यहां काफी जलभराव हुआ यहां तक की दरगाह के बाहरी द्वार में भी पानी चला गया। खिदमतगारों ने किसी तरह किताबों व अन्य सामानों का बचाव किया। वहीं दूसरी ओर लोंगों ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। कलियर विधायक फुरकान अहमद और दरगाह प्रशासन की नाकामियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
साबिर पाक दरगाह के शज्जादा नशीन शाह अली ऐजाज साबरी व उनके परिवार और आस्थावान लोगो ने दरगाह शरीफ के अंदर से पानी निकाला और रेट से भरे कट्टो को रखकर दरगाह के अंदर पानी जाने से रोका है, इस दौरान दरगाह प्रबंधन व दरगाह का कोई भी कर्मी मौजूद था, दरगाह मोअज्जम अब्दुल सलाम थे जो वहां देख रेख कर रहे थे, सफाई सुपुर वाइजेर व सफाई कर्मी नहीं पहुँचे!