बीएचईएल में फायरिंग करने वाले अनुपम शर्मा के खिलाफ मुकदमा, ज्वालापुर में फर्जी चंदा वसूली

चंद्रशेखर जोशी।
भेल आवासीय कॉलोनी में चलती कार से फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने अनुपम शर्मा नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उसकी तलाश शुरु कर दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा था जो अनुपम शर्मा नाम के व्यक्ति की आईडी से है। पुलिस ने इस वीडियो की शुरुआती तस्दीक के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि अनुपम शर्मा की तलाश की जा रही है। वीडियो में जो जगह है वो सेक्टर वन शॉपिंग काम्पलेक्स वाली सडक है और जहां फायरिंग की जा रही है वो भेल स्टेडियम के पीछे वाला मार्ग है। पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट से भी मदद मांगी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

————-
ज्वालापुर में राम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी चंदा वसूली
ज्वालापुर पुलिस ने राम मंदिर निर्माण के नाम पर व्यापारियों से चंदा वसूली करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विहिप के जिला प्रमुख नितिन गौतम ने आरोप लगाया कि कुछ युवक ज्वालापुर की दुकानों से राम मंदिर के लिए चंदा काट रहे थे और व्यापारियों ने जब पूछताछ की तो आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

 

Share News
error: Content is protected !!