Doctor arrest in Haridwar

बिना अनुमति कराया गर्भपात, संचालक, डॉक्टर गिरफ्तार, हरिद्वार का मामला


रतनमणी डोभाल।
किशोरी को बहला कर दुष्कर्म करने और बाद में गैरकानूनी तरीके से गर्भपात कराने के मामले में हरिद्वार पुलिस ने गर्भपात कराने वाले डॉक्टर और संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व पुलिस आरोपी युवक समीर को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि अस्पताल का दो साल से पंजीकरण रिनीवल भी नहीं हुआ था। यानी अस्पताल भी गैरकानूनी तरीके से चल रहा था।

क्या है मामला
हरिद्वार पुलिस ने बताया समीर नाम के युवक ने किशोरी को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में जग किशोरी गर्भवती हो गई तो उसका चुपचाप बहादराबाद रोड स्थित भारत अस्पताल में गर्भपात कराने ले गया। चूंकि मामला अलग अलग धर्मों से जुडा था इसलिए हंगामा हुआ। एक पक्ष के लोगों ने समीर पर लव जिहाद का आरोप भी लगाया।


पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया। उधर, पुलिस ने अब जांच के बाद भारत हॉस्पिटल कलियर रोड के संचालक अरमान मालिक व डॉक्टर शाहवेज को गिरफ्तार कर लिया है।

Share News