देहरादून रोजगार मेला: इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 56 कंपनियां लेगी इंटरव्यू, कराएं रजिस्ट्रेशन

देहरादून रोजगार मेला देहरादून में 24 जून को रोजगार मेला आयोजित इस में विभिन्न सेक्टरों की 56 कंपनियां भाग लेंगी Job fair in Uttarakhand Job fair in Haridwar
शेयर करें !

देहरादून रोजगार मेला

रतनमणी डोभाल।
देहरादून रोजगार मेला प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देहरादून में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून द्वारा कार्यालय परिसर में 24 जून को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में विभिन्न सेक्टरों की 56 कंपनियां भाग लेंगी, जिसमें 2100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्यता अनुसार साक्षात्कार लिया जाएगा। वहीं रोजगार मेले में जाने के लिए अभ्यर्थियों को पहले देहरादून के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून कांवेंट रोड सर्वे चौक में पंजीकरण भी कराना होगा।


पंजीकरण प्रक्रिया आठ जून सुबह दस बजे से शुरु हो चुकी है। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी अपने साथ अनिवार्य रूप से अपना बायोडाटा (Resume) मूल प्रमाण पत्रों, उनकी छायाप्रति, इस कार्यालय में पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो एवं आईडी प्रूफ लाना सुनिश्चित करें। वृहद रोजगार मेले में प्रतिभागी कम्पनियों एवं रिक्तियों की संख्या घट या बढ़ सकती है।

देहरादून रोजगार मेला देहरादून में 24 जून को रोजगार मेला आयोजित इस में विभिन्न सेक्टरों की 56 कंपनियां भाग लेंगी Job fair in Uttarakhand Job fair in Haridwar
देहरादून रोजगार मेला देहरादून में 24 जून को रोजगार मेला आयोजित इस में विभिन्न सेक्टरों की 56 कंपनियां भाग लेंगी Job fair in Uttarakhand Job fair in Haridwar