हरीश रावत बोले कांग्रेस हरिद्वार में तीन सीटें कांग्रेसियों के कारण ही हारी, बवाल

रतनमणी डोभाल/विकास कुमार।
हरीश रावत ने हरिद्वार कांग्रेस के कई नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हरिद्वार की तीन सीटें कांग्रेस के ऐसे नेताओं के कारण हारें जो चार साल 11 महीनें पूरी तरह कांग्रेस के नेता बनकर रहते हैं लेकिन चुनाव के दौरान वो कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ काम करते हैं। ऐसे नेताओं से बचकर रहना चाहिए। सोमवार को हरक सिंह रावत के हरिद्वार पहुंचने के बाद हरीश रावत सतपाल ब्रह्मचारी के आश्रम में पहुंचे और पत्रकारों से मुखातिब हुए थे। गौरतलब है कि हरीश रावत हरिद्वार की जिन तीन सीटों बात कर रहे थे उनमें नगर सीट, रानीपुर और रुडकी सीट हैं। इन तीनों ही सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों का आरोप रहा है कि कांग्रेस के नेताओं ने उनका साथ नहीं दिया है।

——————————————
किस सवाल पर की टिप्पणी
कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत, विधायक प्रीतम सिंह और भुवन चंद्र कापडी कांग्रेस से जुडे संत ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के आश्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए हरीश रावत पर निशाना साधा था। वहीं दूसरी ओर खुद के लोकसभा चुनाव लडने की भी बात कही थी। जिसके बाद हरीश रावत से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं उनके लडने या ना लडने पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। लेकिन, उस आश्रम में जो लोग जुटे थे वो चार साल 11 महीनें कांग्रेस का झंडा उठाते हैं लेकिन चुनाव के दौरान कांग्रेस के खिलाफ काम करते हैं। ऐसे नेताओं को सब जानते हैं और बडे नेताओं को भी इनसे बचने की जरुरत है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!