अतीक साबरी:-
रिश्ते की भाभी पर एक नाबालिग किशोरी का एक युवक से दो हज़ार रूपये लेकर दो बार दुष्कर्म करने का शर्मशार करने वाला मामला प्रकाश में आया है,तहरीर के आधार पर बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपित महिला सहित युवक के खिलाफ संबधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है!
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी को एक दिन पहले पेट में दर्द हुआ,दर्द बर्दास्त नहीं हुआ तो किशोरी ने परिजनों को बताया, परिजनों के पूछने पर किशोरी ने बताया की रिश्ते में भाभी लगने वाली पड़ोसी महिला ने उसे घुमाने ले गई थी, वहां एक युवक ने उससे जबरदस्ती की और इसकी एवज में युवक ने भाभी को दो हज़ार रूपये दिए, भाभी उसे दोबारा भी ले गई और युवक ने फिर से उसके साथ जबरदस्ती की, और इस बार भी युवक ने भाभी को दो हज़ार रूपये दिए, पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में जुठ गई है, बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया की किशोरी के परिजनों की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है!