हरीश से पहले हरक​ सिंह हरिद्वार पहुंचे, बोले लोकसभा चुनाव जरुर लडूंगा, देखें वीडियो

Harak Singh Rawat and Pritam Singh reach haridwar will fight mp elections
शेयर करें !

विकास कुमार/अतीक साबरी।
हरीश रावत के बयानों को बचकाना कहकर निशाना साधने वाले कांग्रेस के बडे नेता हरक सिंह रावत मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे। उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, भुवनचंद्र कापड़ी भी थे। दोनों नेताओं ने कांग्रेस से जुडे संत ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से उनके आश्रम में मुलाकात की। इस दौरान हरक​ सिंह रावत ने कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही और कहा ​कि उन्होंने विधानसभा चुनाव ना लडने का ऐलान किया था लेकिन ये कभी नहीं कहा कि लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगे। उन्होंने कहा कि वो लोकसभा चुनाव जरुर लडेंगे और अगर उन्हें हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लडना पडे तो वो हरिद्वार से भी चुनाव लडेंगे। वहीं प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस को घरों से बाहर आकर काम करना होगा। इसलिए हम सडकों पर संघर्ष कर रहे हैं।

————————————
बुधवार को हरिद्वार आएंगे हरीश रावत
हरीश रावत बुधवार यानी 13 जुलाई को हरिद्वार आ रहे हैं। हरिद्वार में वो अपनी बेटी और हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत के कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वो लक्सर और हरिद्वार के दूसरे इलाकों में कार्यकर्ताओं के घर भी जाएंगे। उनकी इस कसरत को हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लडने की संभावनाओं के तौर पर भी देखा जा रहा है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117