अतीक साबरी। murder in haridwar
हरिद्वार के रुड़की के कलियर परान शरीफ आई महिला की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। महिला सहारनपुर से अपने पति को बच्चे के साथ कलियर आई थी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना के बाद एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह व अन्य आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
धनौरी बावनदर्रे के पास सहारनपुर निवासी एक महिला को दारधार हथियार से हमला कर दिया,महिला की रुड़की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।,महिला ने अपना नाम सकीना पत्नी सुहैल निवासी सहारनपुर बताया है। फिलहाल सीसीटीवी व अन्य माध्यमों के जरिए हत्यारोपी की तलाश की जा रही है
Share News