IMG 20201222 164950

बीएचईएल के जंगल में टाइगर का वीडियो वायरल, क्या कहते हैं वन विभाग के अफसर


विकास कुमार।
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर जंगल में घूमते हुए एक टाइगर का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ ये कैप्शन शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो बीएचईएल हरिद्वार का है और भेल अस्पताल के पास जंगल में ये वीडियो शूट किया गया है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लेकिन जब इस वीडियो की सच्चाई का पता लगाया गया तो मामला कुछ ओर ही निकला।

see video —

राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के रेंजर नीरज सैनी ने बताया कि ये वीडियो हरिद्वार रेंज के भेल इलाके के होने का दावा किया जा हा है, जो सरासर गलत है। उन्होंने बताया कि ये वीडियो कहीं ओर का है, चूंकि हरिद्वार रेंज में अभी तक टाइगर नहीं है और यहां सिर्फ गुलदार और हाथी ही है। उन्होंने कहा कि ये वीडियो कहा का है और किसने शूट किया है इस बारें में जानकारी जुटाई जा रही है। लेकिन ​इस वीडियो से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

————
वायरल करने वालों की तलाश
वहीं वन विभाग इस मामले में वीडियो वायरल कर लोगों में दहशत फैलाने वाले लोगों की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है और पुलिस से भी कहा गया है कि इस मामले में कार्रवाई करें।

Share News