पुलिस कांस्टेबल भर्ती: फिजीकल टेस्ट में फर्जीवाड़ा करने वाली महिला अभ्यर्थी हिरासत में,, दूसरी की तलाश


विकास कुमार।
हरिद्वार में पुलिस कांस्टेबल महिला भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट के दौरान लांग जंप किसी दूसरी युवती से लगवाकर फर्जीवाडा करने वाली महिला अभ्यर्थी को पुलिस ने हिरासत में किया है। वहीं जिसने महिला अभ्यर्थी की जगह लांग जंप लगाई है, उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल इस मामले में हरिद्वार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पकडी गई महिला सिपाही असलम की पत्नी है जो हरिद्वार में ही तैनात है।
सिडकुल पुलिस ने बताया कि अंजुम आरा नाम की अभ्यर्थी केा गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि लांग जंप के दौरान अंजुम आरा ने अपनी जगह किसी दूसरी लडकी को कूदवा दिया। दो बार जंप मारने के बाद जब तीसरी बार अंजुम आरा खुद आई तो वहां जांच कर रहे लोगों ने पहचान लिया और अंजुम आरा पकडी गई। उधर, अंजुम आरा की जगह जिस युवती ने छलांग लगाई थी, उसकी तलाश की जा रही है।

Share News
error: Content is protected !!