illegal mining

खनन का धंधा: नया कप्तान चुना गया, सेटिंग की जिम्मेदारी सौंपी, हर महीने देना होगा सर्विस चार्ज


K.D.

अवैध खनन बंद होने से छटपटा रहे क्रेशर मालिक एक बार फिर एक मंच के नीचे आ गए हैं . इस बार बनाई गई टीम की जिम्मेदारी एक नए क्रेशर स्वामी को दी गई है जबकि पूर्व में क्रेशर यूनियन की अगुवाई करने वाले शख्स को पूरी तरह कैसे दरकिनार कर दिया गया है. तय हुआ है कि प्रतिमा हर क्रेशर स्वामी दस हजार की रकम यूनियन के नाम पर अदा करेगा, जिसका इस्तेमाल यूनियन तमाम तरह की ऑब्लिगेशन में करेगी.
कुछ दिन पूर्व ही देहरादून से हरी झंडी मिलने के बाद अंडर लोड वाहन अब सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. ओवरलोड वाहन अभी भी नहीं चल पा रहे हैं. न ही अवैध खनन अभी हो रहा है. भविष्य को देखते हुए अलग थलग चल रहे लक्सर पट्टी क्षेत्र के क्रेशर स्वामी फिर से एक हो गए हैं .एक दूसरे की हां में हां मिलाते हुए इस बार नई टीम का गठन किया गया है. और एक चर्चित स्टोन क्रेशर स्वामी को टीम का कप्तान बनाया गया है. जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन से लेकर पुलिस से समन्वय बनाने की होगी. तय हुआ है कि हर क्रेशर स्वामी सदस्य के तौर पर ₹10000 की रकम हर महीने हो अदा करेगा. जिसका इस्तेमाल कई तरह के मैनेजमेंट के लिए किया जाएगा. एक तारीख के बाद यह क्रेशर स्वामी फिर एक साथ बैठकर अपनी अग्रिम रणनीति तय करेंगे.

Share News