Property in Haridwar
रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar
हरिद्वार की बढ़ती आबादी को देखते हुए तीन नए शहरों को विकसित किए जाने का प्लान हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने किया था और इसका प्रस्ताव शासन को भी जा चुका है। लेकिन इस प्रस्ताव का क्या हुआ, क्या जल्द ही योजना धरातल पर उतरने वाली है या फिर अभी कोई पेंच हैं और एचआरडीए क्या कर रहा है, नीचे तक पूरी खबर पढें
.
हरिद्वार में तीन शहरों के लिए हुई है 2255 हेक्टेयर लैंड चिन्हित
हरिद्वार में तीन नए शहरों को बसाने के लिए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने बहादराबाद के अतमलपुर बौंग्ला गांव के पास नया शहर बनाने के लिए यहां 1478 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की है। इसके अलावा रोशनाबाद में दूसरी टाउनशिप के लिए 761 हेक्टेयर जमीन और रुडकी के आसफनगर में 16 हेक्टेयर लैंड चिन्हित की गई। इस योजना के लिए प्रस्ताव शासन को पहले भी भेज दिया गया था। जिस पर अभी फैसला होना बाकी है। Property in Haridwar
पहले चरण में नहीं आया था हरिद्वार का नंबर
उत्तराखण्ड शहरी विभाग ने पूरे उत्तराखण्ड से 23 नए शहरों को विकसित किए जाने का प्रोजेक्ट तैयार किया था लेकिन इनमें से सिर्फ 10 को हरी झंडी दी गई। इनमें हरिद्वार नहीं था। जिन 10 शहरों का चयन किया गया है उनमें देहरादून के डोईवाला, छरबा सहसपुर, आर्केडिया शामिल हैं। इसके अलावा उधम सिंह नगर में पराग फार्म किच्छा, रुद्रपुर और काशीपुर का चयन हुआ है। नैनीताल में रामनगर और हल्द्वानी गोलापार का चयन हुआ है। चमोली में गोचर और पिथौरागढ में नैनी—सैनी एयरपोर्ट स्थानों का चयन नई टाउनशिप के लिए किया गया है।
क्या कहते हैं अफसर
एचआरडीए के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि हरिद्वार में तीन नए शहरों को बसाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। अब फैसला शासन को ही लेना है। शासन के निर्देशों के अनुसार योजना को आगे बढाया जाएगा।

- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर
- Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे
- DM Dehradun IAS Savin Bansal सड़क खोद कर छोड़ी, यूपीसीएल, जलसंस्थान, गेल के अफसरों पर एफआईआर, ठेकेदार ब्लेकलिस्ट भी हुए
- IAS Anshul Singh ग्रामीण क्षेत्रों में एचआरडीए बनाएगा स्पोर्ट्स स्टेडियम, हरिद्वार से निकलेंगे कोहली और बुमराह जैसे खिलाड़ी