Aakash Byju’s in Haridwar आकाश बायजू के छात्र बने सिटी टॉपर, इस साल कितने छात्रों का चयन हुआ

Aakash Byju’s in Haridwar


रतनमणी डोभाल।
इंजीनयरिंग और मेडिकल के छात्रों को तैयारी कराने वाली कंपनी आकाश बायजू ( Aakash Byju’s in Haridwar) ने प्रेस वार्ता कर दावा किया है कि 2023 की जेईई एडवांस परीक्षा में हरिद्वार स्थित उनके सेंटर के छात्रों ने सिटी टॉप किया है। इस साल 40 में से 12 छात्रों ने आकाश बायजू से कोचिंग लेकर आईआईटी में प्रेवश पाया है। यही नहीं मेडिकल में भी 23 छात्रों ने परीक्षा पास की है। Aakash Byju’s in Haridwar

छात्र जिन्होंने किया है टॉप
आकाश बायजू के सहायक निदेशक राजेंद्र कुमार ने बताया कि आकाश बायजू में रेगुलर कोचिंग करने वाले छात्र रवित छत्रथ ने एआईआर 1458 रैंक हासिल की है। हरिद्वार में उनकी रैंक सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही इशान जजोदिया ने 1880 और इशार ढींगरा ने 7808 रैंक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि 2023 में जेईई मैन के लिए 112 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिनमें से 40 ने मैन परीक्षा पास की और इसके बाद एडवांस परीक्षा में 12 छात्रों का चयन हुआ। उन्होंने बताया कि आकाश बायजू छात्रों को 100 प्रतिशत स्कालरशिप भी देता है, जिससे मेधावी बच्चों को सहायता मिलती है। यही नहीं हाई क्वालिटी एजुकेशन के साथ—साथ छात्रों को बेहतर माहौल दिया जाता है जिससे आकाश बायजू के छात्र लगातार एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। Aakash Byju’s in Haridwar

क्या बनना चाहते हैं सिटी टॉपर
सिटी टॉपर रवित छत्रथ ने बताया कि वो सिविल सर्विसेज एग्जाम को क्लीयर करके देश की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने शुरु से ही समाज और देश की सेवा करने के लिए प्रण लिया है। वहीं इशान जजोदिया ने बताया कि वो इंजीनियरिंग करके मिसाइल मैन और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीेजे अब्दुल कलाम की तरह साइंटिस्ट बनना चाहते हैं।

कितनी है आकाश बायजू की फीस
आकाश बायजू के हरिद्वार ब्रांच हैड पाथ डे ने बताया कि आकाश बायजू होनहार छात्रों को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप देता है। यानी उनसे कोई फीस नहीं ली जाती, सिर्फ पंजीकरण शुल्क लिया जाता है। उन्होंने बताया कि 11वीं और 12वीं क्लास में इंजीनियरिंग के लिए दो लाख 64 हजार रुपए फीस है, जबकि मेडिकल की दोनों सालों की फीस दो लाख 90 हजार रुपए है।
वहीं फाउंडेशन कोर्स की फीस एक लाख 30 हजार रुपए हैं जो तीन साल के लिए होती है।

Share News
error: Content is protected !!