रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar
हरिद्वार सहित प्रदेश के दूसरे इलाकों में अन्य प्रदेशों के लोग अब आसानी से जमीन नहीं खरीद पाएंगे। जमीन खरीदने से पहले खरीदार का पुलिस वेरिफिकेशन करना होगा। जमीन खरीदने के कारणों का पता चलने और भूगोलीय स्थिति को देखते हुए ही जमीन खरीदने की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार ने रजिस्ट्रार कार्यालयों व एसडीएम स्तर के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। Property in Haridwar
क्या है आदेश में Property in Haridwar
जिलाधिकारी हरिद्वार धीरज सिंह गर्ब्याल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हरिद्वार जनपद में अन्य प्रदेशों के लोगों द्वारा खरीदी जा रही जमीन पर निगरानी बनाना जरुरी है। आवासीय, कृषि या फिर व्यवसायिक भूमि खरीदने से पहले खरीदार के बारे में पूरी जानकारी कर लें।
साथ ही जमीन का अवलोकन व भूमि क्रय करने के कारणों का भी पता कर लिया जाए। इस संबंध में एडीएम एफआर बीर सिंह बुधियाल ने बताया कि खरीदार को पहले पुलिस वेरीफिकेशन कराना होगा। साथ ही अन्य जानकारी भी जुटाई जाएगी। तभी जमीन को खरीदने की अनुमति दी जाएगी। Property in Haridwar

प्रोपर्टी हो जाएगी सस्ती
पिछले कुछ समय से प्रोपर्टी हरिद्वार और आस—पास के इलाकों में प्रोपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं। इसका मुख्य कारण ये भी है कि दिल्ली और एनसीआर व अन्य प्रदेशों के लोग गंगा किनारे व दूसरे इलाकों में जमीन खरीद रहे हैं। इसके लिए मुंह मांगे दामों पर प्रोपर्टी बेची जा रही है। अब प्रोपर्टी खरीदने से पहले कारण बताना होगा और खरीदार की जांच भी होगी। Property in Haridwar
ऐसी में प्रोपर्टी के दाम सस्ते होने की उम्मीद है। प्रोपर्टी एक्सपर्ट भारत तनेजा ने बताया कि प्रोपर्टी कारोबार पर नए नियम आने से अच्छा ये होगा कि क्रिमिनल गतिविधियों में लिप्त या दूसरे लोग प्रोपर्टी नहीं खरीद पाएंगे। साथ ही प्रोपर्टी के रेट जो आसमान छू रहे हैं उन्हें में गिरावट आएगी। क्योंकि सबसे ज्यादा बाहर के लोग ही पैसा इनवेस्ट कर रहे हैं। जिस पर लगाम लगाई जानी जरुरी थी।

- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी में हाईटेक शटल सेवा, Mussoorie Mall Road पर गोल्फ कार्ट का आनंद लेंगे पर्यटक, मसूरी में जाम से मुक्ति
- कुंभ मेला हरिद्वार 2027: हरिद्वार में आडिटोरियम और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के निर्देश, हरिद्वार का होगा कायाकल्प
- IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium में होगी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता, हरिद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि
- BHEL Haridwar News बीएचईएल कर्मचारी चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार, ज्वालापुर के कबाड़ियों के निशाने पर बीएचईएल
- Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुल्डोजर, निवेशकों के करोड़ों फंसे, नेताजी की कॉलोनी भी लपेटे में, क्या होती है अवैध कॉलोनी