रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar
हरिद्वार सहित प्रदेश के दूसरे इलाकों में अन्य प्रदेशों के लोग अब आसानी से जमीन नहीं खरीद पाएंगे। जमीन खरीदने से पहले खरीदार का पुलिस वेरिफिकेशन करना होगा। जमीन खरीदने के कारणों का पता चलने और भूगोलीय स्थिति को देखते हुए ही जमीन खरीदने की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार ने रजिस्ट्रार कार्यालयों व एसडीएम स्तर के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। Property in Haridwar
क्या है आदेश में Property in Haridwar
जिलाधिकारी हरिद्वार धीरज सिंह गर्ब्याल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हरिद्वार जनपद में अन्य प्रदेशों के लोगों द्वारा खरीदी जा रही जमीन पर निगरानी बनाना जरुरी है। आवासीय, कृषि या फिर व्यवसायिक भूमि खरीदने से पहले खरीदार के बारे में पूरी जानकारी कर लें।
साथ ही जमीन का अवलोकन व भूमि क्रय करने के कारणों का भी पता कर लिया जाए। इस संबंध में एडीएम एफआर बीर सिंह बुधियाल ने बताया कि खरीदार को पहले पुलिस वेरीफिकेशन कराना होगा। साथ ही अन्य जानकारी भी जुटाई जाएगी। तभी जमीन को खरीदने की अनुमति दी जाएगी। Property in Haridwar

प्रोपर्टी हो जाएगी सस्ती
पिछले कुछ समय से प्रोपर्टी हरिद्वार और आस—पास के इलाकों में प्रोपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं। इसका मुख्य कारण ये भी है कि दिल्ली और एनसीआर व अन्य प्रदेशों के लोग गंगा किनारे व दूसरे इलाकों में जमीन खरीद रहे हैं। इसके लिए मुंह मांगे दामों पर प्रोपर्टी बेची जा रही है। अब प्रोपर्टी खरीदने से पहले कारण बताना होगा और खरीदार की जांच भी होगी। Property in Haridwar
ऐसी में प्रोपर्टी के दाम सस्ते होने की उम्मीद है। प्रोपर्टी एक्सपर्ट भारत तनेजा ने बताया कि प्रोपर्टी कारोबार पर नए नियम आने से अच्छा ये होगा कि क्रिमिनल गतिविधियों में लिप्त या दूसरे लोग प्रोपर्टी नहीं खरीद पाएंगे। साथ ही प्रोपर्टी के रेट जो आसमान छू रहे हैं उन्हें में गिरावट आएगी। क्योंकि सबसे ज्यादा बाहर के लोग ही पैसा इनवेस्ट कर रहे हैं। जिस पर लगाम लगाई जानी जरुरी थी।

- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- Property in Haridwar साठ बीघा की चार अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, भू—माफियाओं में हड़कंप
- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर
- Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे