रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar
हरिद्वार सहित प्रदेश के दूसरे इलाकों में अन्य प्रदेशों के लोग अब आसानी से जमीन नहीं खरीद पाएंगे। जमीन खरीदने से पहले खरीदार का पुलिस वेरिफिकेशन करना होगा। जमीन खरीदने के कारणों का पता चलने और भूगोलीय स्थिति को देखते हुए ही जमीन खरीदने की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार ने रजिस्ट्रार कार्यालयों व एसडीएम स्तर के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। Property in Haridwar
क्या है आदेश में Property in Haridwar
जिलाधिकारी हरिद्वार धीरज सिंह गर्ब्याल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हरिद्वार जनपद में अन्य प्रदेशों के लोगों द्वारा खरीदी जा रही जमीन पर निगरानी बनाना जरुरी है। आवासीय, कृषि या फिर व्यवसायिक भूमि खरीदने से पहले खरीदार के बारे में पूरी जानकारी कर लें।
साथ ही जमीन का अवलोकन व भूमि क्रय करने के कारणों का भी पता कर लिया जाए। इस संबंध में एडीएम एफआर बीर सिंह बुधियाल ने बताया कि खरीदार को पहले पुलिस वेरीफिकेशन कराना होगा। साथ ही अन्य जानकारी भी जुटाई जाएगी। तभी जमीन को खरीदने की अनुमति दी जाएगी। Property in Haridwar

प्रोपर्टी हो जाएगी सस्ती
पिछले कुछ समय से प्रोपर्टी हरिद्वार और आस—पास के इलाकों में प्रोपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं। इसका मुख्य कारण ये भी है कि दिल्ली और एनसीआर व अन्य प्रदेशों के लोग गंगा किनारे व दूसरे इलाकों में जमीन खरीद रहे हैं। इसके लिए मुंह मांगे दामों पर प्रोपर्टी बेची जा रही है। अब प्रोपर्टी खरीदने से पहले कारण बताना होगा और खरीदार की जांच भी होगी। Property in Haridwar
ऐसी में प्रोपर्टी के दाम सस्ते होने की उम्मीद है। प्रोपर्टी एक्सपर्ट भारत तनेजा ने बताया कि प्रोपर्टी कारोबार पर नए नियम आने से अच्छा ये होगा कि क्रिमिनल गतिविधियों में लिप्त या दूसरे लोग प्रोपर्टी नहीं खरीद पाएंगे। साथ ही प्रोपर्टी के रेट जो आसमान छू रहे हैं उन्हें में गिरावट आएगी। क्योंकि सबसे ज्यादा बाहर के लोग ही पैसा इनवेस्ट कर रहे हैं। जिस पर लगाम लगाई जानी जरुरी थी।

- Uttarakhand Unity Mall उत्तराखण्ड एकता मॉल हरिद्वार में नगर निगम की जमीन पर बनेगा एकता मॉल
- Pod Car in Haridwar पॉड कार का रुट बदला, व्यापारियों ने अब इस बात का किया विरोध
- Housing Project in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर
- Property in Haridwar हरिद्वार में एकता मॉल, ज्वालापुर में 164 करोड़ में बनेगा, ये होंगी सुविधाएं
- Property in Haridwar सात अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, लोगों के करोड़ों फंसे