HRDA Roorkee Office
रतनमणी डोभाल। HRDA Roorkee Office
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में हरिद्वार के अलावा रुडकी में प्राधिकरण का कार्यालय खोले जाने का फैसला किया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी हरिद्वार धीरत सिंह गर्ब्याल की ओर से जमीन तलाशने का आदेश दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इंद्रलोक आवासीय कॉलोनी में आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मकान पहले आओ—पहले पाओ की शर्त पर दिए जाएंगे। HRDA Roorkee Office
बोर्ड बैठक में क्या—क्या फैसले हुए HRDA Roorkee Office
प्राधिकरण की बैठक में अवैध कॉलोनियों के नियमतिकरण का मुद्दा भी उठा। जिसमें पहले से बनाई गई कमेटी के जल्द निर्णय लेने पर चर्चा हुई। इसके अलावा अवैध निर्माण को रोकने के लिए कठोर कार्रवाई करने और कार्रवाई में तेजी लाने पर भी चर्चा की गई। वहीं बोर्ड बैठक में कुल 16 प्रस्ताव पास किए गए।
रुडकी में खोला जाएगा प्राधिकरण का कार्यालय
बैठक में रुडकी क्षेत्र में प्राधिकरण का कार्यालय खोले जाने का फैसला लिया गया। चूंकि रुडकी क्षेत्र में तेजी से आवासीय विकास हो रहा है और वहां लोगों को नक्शा आदि पास कराने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। ऐसे में रुडकी क्षेत्र में भूमि तलाश कर कार्यालय खोलने के आदेश दिए गए है।
इंद्रलोक कॉलोनी में मिलेंगे गरीबों को घर
इसके अलावा बैठक में इन्द्रलोक कॉलोनी में एमआईजी व ईडब्ल्यूएस आवास के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर तीन माह के लिये पंजीकरण खोल दिया जाये तथा यह भी निर्णय लिया गया कि इन आवासों का पुनर्मूल्यांकन किया जाये।
- हरिद्वार में करोड़ों की डकैती के मामले में पुलिस को क्या पता चला है, कब हो सकता है खुलासा
- Illegal Colonies in Roorkee Haridwar दस बीघा अवैध कॉलोनी पर चला बुल्डोजर, नोटिस के बाद भी जारी था काम
- Property in Haridwar रिजार्ट, आश्रम, दुकान—मकान सब सील, एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई, अब बुल्डोजर की तैयारी
- Property in Haridwar अवैध कॉलोनी पर गरजा बुल्डोजर, प्लॉट लेने वाले फंस गए, अवैध कॉलोनी में ना करें निवेश
- Property in Haridwar हरिद्वार कोरीडोर को भुनाने में जुटे प्रोपर्टी कारोबारी, इन इलाकों में जमकर हो रही खरीदारी, क्या है कारण