मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले अकील अहमद सहित सात उम्मीदवारों के पर्चे निरस्त, क्या बोले

मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले अकील अहमद सहित सात उम्मीदवारों के पर्चे निरस्त, क्या बोले


Muslim University election issue

विधानसभा चुनाव 2021 में मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाला बयान देकर चुनाव को प्रभावित करने वाले अकील अहमद का हरिद्वार लोकसभा में चुनाव लडने का सपना सपना ही रह गया। अकील अहमद ने हरिद्वार लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय आवेदन किया था लेकिन उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया। उनके साथ—साथ छह अन्य प्रत्याशियों के पर्चे भी निरस्त किए गए।

मुस्लिम यूनिवर्सिटी

मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले अकील अहमद सहित सात उम्मीदवारों के पर्चे निरस्त, क्या बोले
मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले अकील अहमद सहित सात उम्मीदवारों के पर्चे निरस्त, क्या बोले

इनके पर्चे हुए निरस्त
जिला निर्वाचिन अधिकारी धीरज सिंह गर्बयाल ने बताया कि जिन आवेदनकर्ताओं के नामांकन निरस्त किए गए हैं उनमें सूरज सिंह रावत, संदीप कुमार, प्रबोध चंद डबराल, रोहित कश्यप, गौतम, स्वामी दामोदराचार्य, अकील अहमद शामिल हैं।

क्या बोले अकील अहमद
अ​कील अहमद ने बताया कि अभी जानकारी लगी है। शायद भरने में कुछ दिक्कत या कमी रह गई होगी। इसलिए निरस्त हुआ होगा। मुस्लिम यूनिवर्सिटी हमारा मुद्दा है।

Share News