रतनमणी डोभाल। Sex Racket in Dehradun
राजधानी देहरादून के होटलों में सेक्स रैकेट की खबर पर छापामारी के दौरान हरिद्वार बायपास फ्लाईओवर के पास चल रहे होटल लीला में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने चमोली के रहने वाले होटल संचालक को गिरफ्तार किया है जबकि मौके से बिजनौर की महिला को आजाद कराया गया है। महिला से जबरन जिस्म्फरोशी कराई जा रही थी।
चैनल के स्टिंग के बाद हरकत में आई पुलिस Sex Racket in Dehradun
देहरादून के होटालों में सेक्स रैकेट चलाए जाने का स्टिंग आपरेशन एक न्यूज चैनल ने किया था। इसमें होटल लीला और होटल सहारनपुर रोड स्थित होटल किंगकिशर का स्टिंग दिखाया गया था। चैनल ने दावा किया था कि लडकियों की आर्थिक तंगी का फायदा उठाकर होटलों में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।

इसके बाद नेहरू कॉलोनी पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने होटल लीला में रेड की। यहां होटल संचालक भरत सिंह कुंवर निवासी आदिबद्री चमोली हाल निवासी नेहरु कॉलोनी देहरादून को गिरफ्तार किया है। भरत ने ये होटल लीज पर लिया हुआ था और काम मंदा होने के कारण उसने होटल में सेक्स रैकेट आपरेट करना शुरु कर दिया था।
बिजनौर की युवती आदाज कराई Sex Racket in Dehradun
पुलिस ने जिस युवती को आजाद कराया है वो मूलरूप से बिजनौर की रहने वाली है। और उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके चार बच्चे हैं और पति ने छोड दिया है। काम की तलाश में देहरादून आई युवती होटल संचालक भरत के संपर्क में आई और उसने युवती से जिस्मफरोशी करानी शुरु कर दी है। हालांकि कई और लडकियां इस धंधे में लिप्त है लेकिन उनकी तलाश की जा रही है।


- Sex Racket in Dehradun देहरादून के होटल में सेक्स रैकेट, बिजनौर की युवती आजाद कराई
- Sex Racket in Dehradun हरिद्वार का जोड़ा चला रहा था Sex Racket, पंजाब—दून की लडकियां आजाद कराई
- मसाज सेंटरों पर छापे, अब नहीं मिलेगी ये सर्विस, इन स्पा सेंटरों पर हुआ एक्शन, पढें अब क्या होगा
- प्रोपर्टी डीलर कार में मना रहा था रंगरलियां, आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथों पकडा, दो लडकियों सहित पांच गिरफ्तार
- नैना मैडम चला रही थी सेक्स रैकेट, 11 लड़कियों सहित 13 गिरफ्तार, दून का फेमस स्पा सेंटर