विकास कुमार/अतीक साबरी।
देहरादून के पटेल नगर थाने में सहारनपुर रोड पर स्थित M.K टावर के प्रथम व द्वितीय तल पर स्थित स्पर्श स्पा एवं सैलून की आड में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने देहरादून के पति-पत्नी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि मेरठ और पौडी गढवाल की रहने वाली दो युवतियों को आजाद कराया है। दोनों से गरीबी के कारण पंद्रह हजार रुपए महीने में जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। आजाद कराई गई लडकियों की उम्र 25 से 28 साल है।
पति-पत्नी चलाते थे धंधा
पुलिस ने बताया कि दीपक पुत्र अरुण कुमार और उसकी पत्नी रंजीता सहगल निवासी GMS रोड मोहित बिहार गुरुद्वारा के पीछे PS पटेलनगर देहरादून स्पा सेंटर की आड में पिछले कई महीनों से सेक्स रैकेट चला रहे थे। इसके लिए आनलाइन ग्राहकों को फोटो भेजकर बुलाया जाता था। वहीं गरीबी का शिकार लडकियों से जिस्मफरोशी कराई जाती थी। पुलिस ने छापे में दोनों के सहयोगी चरणजीत सिंह सैनी के अलावा ग्राहक कामिल खान पुत्र इशाक निवासी मोहल्ला माडल टाउन खालापार सिविल लाईन मु0नगर और राहुल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी मिट्ठी बेरी प्रेमनगर देहरादून को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में कंडोम भी बरामद हुए हैं।
खबरों को व्हटसएप पर पाने के हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे क्लिक करें