रतनमणी डोभाल। Haridwar Girl win Gold
हाल ही में पंजाब के अमृतसर में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स की साइकलिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार की बेटी आरती ने गोल्ड मैडल जीतकर पूरे हरिद्वार का नाम रोशन किया है। साइकलिंग की विभिन्न प्रतियेागिताओं में आरती ने दो गोल्ड, तीन सिल्वर और छह रजत पदक जीतकर इतिहास बनाया है। आरती ने 14 साल की उम्र से तैयारी शुरु कर दी थी और बाद में एकेडमी में रहकर उन्होंने अपने हुनर को कडी मेहनत से निखारा। आरती के पिता बीएचईएल में टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत है।

घर की साइकिल से शुरु किया सफर Haridwar Girl win Gold
आरती के पिता सुरेश पाल ने हरिद्वार बीएचईएल में 2005 नौकरी शुरु की थी। हालांकि आरती का जन्म फरीदाबाद हरियाणा में हुआ लेकिन उनकी पढाई हरिद्वार में ही हुई। आरती ने शुरु में अपने घर की साइकिल से ही अपना सफर शुरु किया और साइकलिंग के प्रति आरती का जुनून देखकर उनके पिता ने आरती को साइकलिंग की ट्रेनिंग के लिए दिल्ली और बाद में पंजाब एनआईएस एकेडमी में दाखिला दिलवाया। आज आरती जिस साइकिल पर प्रतियोगिताओं में भाग लेती हैं उसकी कीमत दो लाख चालीस हजार रुपए है।

अमृतसर में किया नाम रोशन Haridwar Girl win Gold
आरती ने खेला इंडिया अभियान के तहत ट्रैक और रोड प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में देश भर की साइकिलंग खिलाडी आई थी। इन प्रतियोगिताओं में आरती ने दो गोल्ड, तीन सिल्वर और छह रजत पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। आरती ने इससे पहले उत्तराखण्ड ओलंपिक गेम्स में 2018 में भी गोल्ड जीता था। इसके अलावा 2020 के नेशनल गेम्स में भी गोल्ड जीत चुकी हैं। फिलहाल आरती विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने हुनर को और ज्यादा तराश रही है। उनका लक्ष्य अब देश के लिए गोल्ड जीतना है। Haridwar Girl win Gold


- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी में हाईटेक शटल सेवा, Mussoorie Mall Road पर गोल्फ कार्ट का आनंद लेंगे पर्यटक, मसूरी में जाम से मुक्ति
- कुंभ मेला हरिद्वार 2027: हरिद्वार में आडिटोरियम और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के निर्देश, हरिद्वार का होगा कायाकल्प
- IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium में होगी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता, हरिद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि
- BHEL Haridwar News बीएचईएल कर्मचारी चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार, ज्वालापुर के कबाड़ियों के निशाने पर बीएचईएल
- Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुल्डोजर, निवेशकों के करोड़ों फंसे, नेताजी की कॉलोनी भी लपेटे में, क्या होती है अवैध कॉलोनी