विकास कुमार/अतीक साबारी।
हरिद्वार में होटल लीज पर लेकर सेक्स रैकैट चलाने के मामले में गिरफ्तार दिल्ली की युवती के बाद अब रुद्रपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल की युवती को होटल में काम करने की आड में सेक्स रैकेट चलाने के चलते गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती अपने साथी के साथ मिलकर मसाज सेंटर की आड में सेक्स रैकैट चला रही थी। जिसमें गरीब और बेरोजगार लडकियों को धंधे में लगाया जाता था। sex-racket busted in udham singh nagar uttarakhand two arrested
एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल की प्रमुख बसंती आर्य ने बताया कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एनकेएन होटल-मसाज सेंटर के मालिक द्वारा होटल में गरीब और सीधी—साधी युवतियों को बुलाकर काफी समय से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जिस पर यूनिट प्रभारी द्वारा टीम के साथ होटल पर छापा मारकर होटल मालिक और युवती को गिरफ्तार किया है।
होटल मालिक नितई सरकार पुत्र सुधीर सरकार निवासी कौशल गंज तहसील बिलासपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर और युवती लक्ष्मी उर्फ काजल पुत्री पवित्र दास निवासी पूर्वा पानीखाया जनका खजूरी, पुरवा मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल द्वारा स्वयं युवतियों की फोटो को व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों को भेजकर दाम लगाए जाते थे। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के मोबाइल चेक किया तो सभी के होश उड़ गए। कई मोबाइल नंबरों पर युवतियों की फोटो भेज कर दाम लगाये गए थे। युवती यहां काफी समय से होटल मालिक के साथ मिलकर अधिक पैसा कमाने के लालच में अनैतिक कार्य करती थी, और इस अनैतिक कार्य से प्राप्त राशी का आधा-आधा रखती थी। कई गरीब और जरुरतमंद लडकियों को इस धंधे में धकेला गया था।
- Rafting in Rishikesh अब महिलाएं भी कराएंगी गंगा में राफ्टिंग, 14 महिला रॉफ्टिंग गाइड बनी, महिला सशक्तिकरण पर सरकार की पहल
- Rishikesh Shooting Locations स्त्री—2 की सफलता के बाद ऋषिकश पहुंचे राजकुमार राव, देहरादून में पूजा बत्रा ने किया डांस, देखें वीडियो
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मरीज बनकर पहुंचे डीएम नहीं मिले सीनियर डॉक्टर, वेतन रोका, ठेकेदार पर भी जुर्माना
- Spa Center in Rishikesh ऋषिकेश स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापे, क्या—क्या मिला, किन पर हुई कार्रवाई
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप