ज्वालापुर में लगाया निशुल्क मेडिकल कैंप, बांटी दवाईयां

ब्यूरो।
उपनगरी ज्वालापुर में मौहल्ला हज्जाबान के पंचायती भवन में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। इसमें करीब 170 मरीजों की जांच की गई और उनको बिमारी के अनुसार दवा भी वितरित की गई। ये कैंप स्किन हेल्थ केयर सेंटर की ओर से लगाया गया था। जिसमें डा. मौहम्मद खालिद, डा. विवेक राणा, डा. नरेश मेहरा, डा. गुरूनाम, डा. सलोनी और डा. सलमान शाह ने मरीजों की जांच की।
मेकिडल कैंप में स्थानीय पार्षद इसरार अहमद, हाजी शहाबुद्दीन, सुहैल अख्तर, शौकीन अहमद और रियाज आदि ने सहयोग किया। कैंप के व्यवस्थापक अमन अली ने बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न इलाकों में हेल्थ कैंप लगाए जाते हैं। जिसमें लोगों की निशुल्क जांच की जाती है और उन्हें दवा भी वितरित की जाती है। उन्होंने बताया कि मौहल्ला हज्जाबान में ये कैंप लगाया गया था, इससे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैंप लगाए गए हैं।

Share News
error: Content is protected !!