चंद्रशेखर जोशी/विकास कुमार।
पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्कर सागर को गिरफ्तार किया है। सागर के कब्जे से 08.25 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि सागर पिछले काफी समय से स्मैक की तस्करी कर रहा था और सिडकुल क्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस सागर पुत्र इकबाल निवासी खिरुवा जलालपुर मेरठ उत्तर प्रदेश से पूछताछ कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि सागर कई बडे तस्करों के संपर्क में था जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

————————————
हुस्नआरा चरस में पकडी गई
बुग्गावाला पुलिस ने 740 ग्राम अवैध चरस के साथ एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों काफी समय से चरस तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की शिनाख्त कलीम पुत्र मो0नसीम निवासी कुडकावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार और हुस्नआरा पत्नी मो0इकबाल निवासी कुडकावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार के तौर पर हुई है। पुलिस दोनों से मिली जानकारी के आधार पर बडे तसकरों को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है।