Uttarakhand STF स्मैक तस्कर निकली नर्स Dehradun nurse arrested in drug peddling Mahant Indresh hospital intern nurse arrested with smack

Uttarakhand STF स्मैक तस्कर निकली नर्स, महंत इंद्रेश अस्पताल से जुड़ा नाम, कॉलेजों में करती थी सप्लाई


Uttarakhand STF स्मैक तस्कर निकली नर्स Dehradun nurse arrested in drug peddling Mahant Indresh hospital intern nurse arrested with smack

Uttarakhand STF

Uttarakhand STF ने स्मैक तस्करी के आरोप में देहरादून निवासी नर्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में नर्स की इंटरनशिप कर रही थी। आरोपी नर्स के कब्जे से 96 ग्राम स्मैक बरामद की गई है जिसे अपने दूसरे स्मैक तस्करों के जरिए स्कूल कॉलेज में सप्लाई करने काम काम करती थी। पुलिस को पूछताछ में नर्स ने कई ड्रग तस्करों के नाम बताए हैं जिसके बाद इनकी भी धरपकड जारी है।

बरेली से लाई थी और उत्तरकाशी सप्लाई करती थी
Uttarakhand STFने सोमवार को देहरादून में जीआरपी देहरादून की मदद से रेलवे स्टेशन के पास से युवती को 96 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी नर्स ने पूछताछ में बताया कि वो महंत इंद्रेश अस्पताल में नर्स की इंटरनशिप कर रही है और कुछ समय पहले वो ड्रग सप्लाई के धंधे से जुडी थी।

नर्स बरेली से स्मैक लाई थी जबकि उसे वह उत्तरकाशी सप्लाई करती थी व आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करवाती थी । इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है जिन पर कार्यवाही कर रही है।

Uttarakhand STF स्मैक तस्कर निकली नर्स Dehradun nurse arrested in drug peddling Mahant Indresh hospital intern nurse arrested with smack
Uttarakhand STF स्मैक तस्कर निकली नर्स Dehradun nurse arrested in drug peddling Mahant Indresh hospital intern nurse arrested with smack

नशा तस्करों के बारे में इन नंबरों पर दें सूचना
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी। एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 -2656202 और 9412029536

Share News